23.1 C
Ranchi
Advertisement

Baby Girl Names: प्यारी बिटिया के लिए सेलेक्ट करें बेहतरीन और गहरे अर्थ वाले नाम

Baby Girl Names: अगर आपके घर भी नन्हीं सी गुड़िया का जन्म हुआ है और आप एक अर्थपूर्ण नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से नाम चुन सकते हैं. अंग्रेजी के लेटर D से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट यहां देखें.

Baby Girl Names: घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर सभी लोगों के लिए एक शुभ संदेश होता है. घर का हर सदस्य बच्चे को लेकर तमाम सपने देखते हैं खासकर बच्चे के माता-पिता बच्चे के भविष्य को लेकर और उसकी परवरिश के बारे में सोचते हैं. बच्चे के जन्म से पहले ही लोग नाम का भी जिक्र करते हैं और अलग-अलग नामों का सुझाव भी देते हैं. नाम रखना एक जिम्मेदारी भरा काम है क्योंकि नाम ही शुरुआत में बच्चे की पहचान तय करता है. नाम बच्चे की सिर्फ पहचान ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व का भी अहम हिस्सा है. बच्चे के जन्म के बाद पूरा घर बच्चे में ही बिजी हो जाता है. पहली बार जो माता- पिता बने हैं उनके लिए ये अनुभव अनमोल होता है जिसे शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है. अपने जिगर के टुकड़े के लिए नाम चुनना किसी भी पैरेंट्स के लिए एक भावनात्मक पल होता है. अगर आप के घर पर हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है तो इस आर्टिकल से आप नाम चुन सकते हैं. 

बेटी के लिए D लेटर से नाम 

  • दीपशिखा- इस नाम का अर्थ होता है दीपक की लौ. ये नाम प्रकाश को दर्शाता है.
  • धृति- इस नाम का अर्थ होता है धैर्य. ये नाम स्थिरता को दर्शाता है. 
  • दर्शिता– इस नाम का अर्थ होता है दिखाया गया. 
  • दर्शना– इस नाम का अर्थ होता है दर्शन या झलक. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names: नन्हीं गुड़िया के लिए मनमोहक और प्यार से भरे नाम 

यह भी पढ़ें: Baby Names: घर के राजदुलारे और लाडली गुड़िया के लिए रखें दिल छू वाले नाम

  • धनश्री– इस नाम का अर्थ होता है धन की देवी. 
  • धनलक्ष्मी– ये नाम समृद्धि को दर्शाता है. 
  • देवप्रिया– इस नाम का अर्थ होता है देवताओं की प्रिय. 
  • दुर्गेश्वरी– देवी दुर्गा का एक नाम.

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

यह भी पढ़ें: Baby Names: राजकुमार के लिए चुने ऐसा नाम, जो है फूलों सा प्यारा और सुंदर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel