Baby Girl Names: किसी भी बच्चे का जन्म बेहद ही शुभ होता है और ये पूरे घर को खुशियों से भर देता है. बच्चे के आने की खबर ही पूरे घर परिवार खासकर माता-पिता के लिए किसी उपहार से कम नहीं है. प्यारे और नाजुक बच्चे का जन्म पैरेंट्स की जिंदगी के लिए भी एक नई शुरुआत लेकर आता है. नन्ही सी जान को गोद में पहली बार लेना एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. ये अनमोल तोहफा खुशी तो देता है साथ ही जिम्मेदारी भी लेकर आता है. जन्म के कुछ दिनों के बाद ही बच्चे का नामकरण किया जाता है और ये बेहद जरूरी भी है क्योंकि नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है. बच्चे का नाम उसके व्यक्तित्व में भी झलकता है, इसलिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम रखना चाहिए. इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए यूनिक नामों की लिस्ट है. अगर आप हाल में माता-पिता बने हैं तो आप अपनी बेटी के लिए इस लिस्ट से नाम चुन सकते हैं.
बेटी के लिए नामों की लिस्ट
- अदिति- इस नाम का अर्थ होता है स्वतंत्र, जिसकी कोई सीमा न हो
- आभा- इस नाम का अर्थ होता है चमक या तेज
- आकृति- इस नाम का अर्थ होता है रूप या आकार.
- आशी- इस नाम का अर्थ होता है मुस्कान, हंसी, आशीर्वाद.
- आनंदिता- इस नाम का अर्थ होता है खुशी, आनंद देने वाली, प्रसन्न.
बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: राजकुमार के लिए चुने ऐसा नाम, जो है फूलों सा प्यारा और सुंदर
- भवानी- देवी दुर्गा का एक नाम.
- भूमिजा- इस नाम का अर्थ होता है धरती से जन्मी.
- अक्षिता- इस नाम का अर्थ होता है जिसका विनाश ना हो पाए, अमर या स्थायी.
- अभिलाषा- इस नाम का अर्थ होता है इच्छा या आकांक्षा.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स