24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Boy Name on Hanuman ji: बजरंगबली के नाम पर रखें बेटे का नाम, देखें नामों की लिस्ट

Baby Boy Name on Hanuman ji: अगर आप अपने बेटे का नाम भगवान के नाम पर रखना चाहते हैं तो. आप बजरंगबली के नाम पर रख सकते हैे. यहां हनुमान जी के नाम से जुड़े हुए नामों की लिस्ट दी गई है.

Baby Boy Name on Hanuman ji: हिंदू धर्म में 16 महत्वपूर्ण संस्कार किए जाते हैं. नामकरण (Namkaran Sanskar) भी इन्हीं में से एक है. बच्चे का नामकरण उसकी राशि के अनुसार किया जाता है. नामकरण संस्कार का बहुत महत्व होता है. आजकल लोग अपने बच्चों का नाम बहुत सोच-समझकर रखते हैं. हालांकि नाम का सही अर्थ होना चाहिए और नाम संस्कृति और धर्म से जुड़ा हुआ (Traditional and Religious Names) होना चाहिए. अगर बच्चे का नाम भगवान से जुड़ा हुआ हो तो यह बहुत शुभ होता है, ऐसे में भगवान का आशीर्वाद हमेशा बच्चे के नाम पर बना रहता है. आज हम आपको बजरंगबली के कई नाम (Hanuman Ji Names for Baby Boy) बताने जा रहे हैं जिन्हें आप रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं बलवान और बुद्धिमान हनुमान जी के ऐसे ही नामों (Hanuman Ji Names for Baby Boy) के बारे में.

हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम (Hanuman Ji Unique And Modern Names)

  • अतुलित- अतुलनीय का मतलब होता है जिसकी तुलना न की जा सके. हनुमान जी के अनेक नामों में से यह भी एक है. इसका वर्णन हनुमान चालीसा में भी किया गया है.
  • आदिलेश- आदिलेश भी हनुमान जी का एक नाम है. आप अपने बच्चे का नाम आदिलेश रख सकते हैं. धार्मिक होने के साथ-साथ यह आज के युग के हिसाब से भी सही है.
  • आदतन- इस नाम का अर्थ भय या डर से मुक्त है. यह आज के युग से मेल खाता है साथ ही इसका धार्मिक महत्व के साथ-साथ अच्छा अर्थ भी है.
  • मनोजव्य- वायुपुत्र हनुमान जी को मनोजव्य भी कहा जाता है। इस शब्द का अर्थ हवा के समान तेज होता है. हनुमान जी भी हवा के समान तेज और गतिशील हैं.
  • चिरंजीवी- अमर, शाश्वत प्राणी, भगवान हनुमान को अमर माना जाता है.
  • धीरा- अदम्य साहस वाला
  • ध्यानंजनेय- चार भुजाओं वाला; भगवान हनुमान के 1000 नाम
  • ईराज पवन-जनित
  • गुणसागर- गुणों का सागर
  • ज्ञानसागर- ध्यान की मुद्रा में; भगवान हनुमान के 1000 नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें