Erectile Dysfunction Treatment: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और बिगड़ते लाइफस्टाइल का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खासकर पुरुषों में यौन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. नपुंसकता (Erectile Dysfunction), कम कामेच्छा और शारीरिक कमजोरी ऐसी ही एक बीमारी है. एक अध्ययन के मुताबिक भारत के 30 साल से नीचे के तकरीबन 8 से 11 फीसदी युवा इसके शिकार हैं. 40 साल से अधिक के पुरुषों में यह आंकड़ा बढ़ चुका है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे इस बीमारी को घर बैठे ठीक किया जा सकता है. जवाब है हां. अपनी लाइफ स्टाइल को सुधारने के साथ कुछ नेचुरल मेडिसिन के उपयोग से हम इसे ठीक कर सकते हैं. अश्वगंधा (Ashwagandha) इन्हीं में से एक है. आयुर्वेद में इसे पुरुषों के लिए वरदान बताया गया है.
सदियों से किया जा रहा है वीर्य वृद्धि और ताकत के लिए इस्तेाल
अश्वगंधा का इस्तेमाल सदियों से ताकत, वीर्य वृद्धि और मानसिक संतुलन के लिए किया जाता रहा है. पुराने जमाने में राजा-महाराजा भी इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करते थे. इसकी जड़ में मौजूद सक्रिय तत्व शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ यौन स्वास्थ्य में भी सुधार करते हैं.
Also Read: Health Tips: क्यों ब्रेकफास्ट स्किप करना बन सकता है डायबिटीज और मोटापे की बड़ी वजह?
यौन शक्ति बढ़ाने में फायदेमंद
आयुर्वेद में अश्वगंधा को पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने वाली प्रमुख औषधि माना गया है. यह टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ाकर नपुंसकता और कम कामेच्छा जैसी समस्याओं को दूर करती है. कई रिसर्च में पाया गया है कि जो पुरुष 30 दिनों तक इसका सेवन करते हैं, उन्हें इरेक्टाइल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
प्रजनन क्षमता में सुधार
आजकल प्रजनन क्षमता में कमी की समस्या आम हो गई है. अश्वगंधा का सेवन स्पर्म काउंट, क्वालिटी और मोबिलिटी को बेहतर बनाता है. यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.
तनाव दूर करने में सहायक
अश्वगंधा को एक शक्तिशाली एडेप्टोजेन माना जाता है. यह शरीर को तनाव से लड़ने में मदद करता है और नर्वस सिस्टम को शांत करता है. कोर्टिसोल का स्तर कम होने से मानसिक स्थिति संतुलित रहती है और यौन स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है.
शारीरिक ताकत और स्टेमिना
अश्वगंधा न सिर्फ यौन स्वास्थ्य के लिए बल्कि मांसपेशियों को मजबूत करने, स्टैमिना बढ़ाने और थकान कम करने के लिए भी कारगर है. यही कारण है कि इसे पुरुषों की टॉनिक भी कहा जाता है.
कैसे करें सेवन?
डॉक्टर की सलाह पर अश्वगंधा को पाउडर, कैप्सूल या चूर्ण के रूप में दूध या गुनगुने पानी के साथ लिया जा सकता है. आमतौर पर 3 से 5 ग्राम चूर्ण दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है. लेकिन, अधिक सेवन से नींद अधिक आना, पेट की परेशानी या ब्लड प्रेशर में गिरावट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
Also Read: Health Tips: जानें, कैसे ले सकते हैं जायफल के सेवन का भरपूर स्वास्थ्य लाभ

