19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा वर्चुअल पूजा, हवन, प्रसाद बुकिंग फैसलिटी शुरू, फीस समेत पूरी डिटेल जानें

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में सभी भक्तों के लिए वर्चुअल पूजा, हवन, दर्शन और प्रसाद बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान कर रहा है.

Amarnath Yatra 2022: इस साल अमरनाथ यात्रा 2022 (Amarnath Yatra 2022) के लिए नहीं आ सके दुनिया भर के लाखों भक्तों को दर्शन के अवसर प्रदान करने के लिए, अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने वर्चुअल पूजा (Virtual Pooja), हवन, दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इतना ही नहीं पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के व्यक्तिगत अनुभव के साथ सभी भक्तों के लिए प्रसाद की बुकिंग भी की जा सकती है. इसके लिए श्रद्धालु अपने स्लॉट बुक कर अपने घर पर प्रसाद मंगा सकते हैं.

Amarnath Yatra 2022: वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं बुकिंग

एसएएसबी के सीईओ नितीशवर कुमार के अनुसार ऑनलाइन सेवाओं को श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com के माध्यम से बुक किया जा सकता है जिसमें ऑनलाइन पूजा / हवन / प्रसाद, दर्शन करने के लिए बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है. मोबाइल से बुकिंग करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले से बोर्ड का एप डाउनलोड करना होगा.

Amarnath Yatra 2022: बुकिंग के लिए डायरेक्ट लिंक

अमरनाथ जी दर्शन, पूजा, हवन, प्रसाद बुकिंग के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है jksasb.nic.in क्लिक करें.

Amarnath Yatra 2022: वर्चुअल पूजा शुल्क क्या है जानें

  • वर्चुअल पूजा के लिए 1,100 रुपये

  • श्री अमरनाथजी के 5 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ प्रसाद बुकिंग के लिए 1,100 रुपये

  • 10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ प्रसाद बुकिंग के लिए 2,100 रुपये

  • विशेष हवन या उपरोक्त में से किसी के कॉम्बिनेशन के लिए 5,100 रुपये.

  • वर्चुअल पूजा या हवन अमरनाथ गुफा मंदिर में भक्त के नाम और ‘गोत्र’ के उच्चारण के साथ-साथ ‘मंत्र’ और ‘श्लोक’ के उच्चारण के द्वारा किया जाएगा.

Also Read: Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा में दिखने वाले कबूतर के जोड़े का क्या है रहस्य ? जानें कथाएं, मान्यताएं
Amarnath Yatra 2022: मोबाइल के माध्यम से भी की जा सकती है बुकिंग

बोर्ड के अनुसार उपलब्ध टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण के उपयोग को अधिकतम करते हुए, भक्तों को जियो मीट एप्लिकेशन के माध्यम से एक वर्चअल ऑनलाइन कमरे में जाने दिया जाता है, जिसमें वे एक विशेष वर्चुअल पूजा और भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही 48 घंटे के भीतर प्रसाद भेजने के लिए डाक विभाग के साथ व्यवस्था की गई है. एक बार बुकिंग हो जाने के बाद श्राइन बोर्ड भक्त के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ई-मेल आईडी पर लिंक और तारीख व समय शेयर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें