13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: दिलों पर राज करने वाली बर्थडे गर्ल ऐश्वर्या राय जीतीं हैं ऐसी लाइफस्टाइल

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: आज विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है. ऐश्वर्या राय फिल्मी किरदारों के साथ-साथ ऐश बच्चन परिवार की बहू और एक बेटी की मां होने तक, रियल लाइफ के किरदार भी बड़ी शिद्दत से निभा रही हैं.

Aishwarya Rai Bachchan Birthday:  विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या की लाइफस्टाइल किसी महारानी से कम नहीं है. फिल्मी किरदारों के साथ-साथ ऐश बच्चन परिवार की बहू और एक बेटी की मां होने तक, रियल लाइफ के किरदार भी बड़ी शिद्दत से निभा रही हैं.

ऐश्वर्या राय क्वीन साइज लाइफस्टाइल जीती हैं. आइए जानें एश्वर्या राय की लाइफस्टाइल

ये तो सभी जानते हैं कि, पूरा बच्चन परिवार मुंबई के जुहू में स्थित आलीशान बंगले ‘जलसा’ में रहता है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस अपार्टमेंट को 38,000 रुपए प्रति वर्ग फुट की कीमत पर खरीदा गया था. ऐश्वर्या राय बच्चन वैसे तो मुंबई में रहती है, लेकिन इनका एक घर दुबई में भी है. दुबई के घर में दुनिया भर की लक्ज़री चीज़ें मौजूद हैं. और इसकी कीमत कई करोड़ों में है.

महंगी गाड़ियों का शौक रखती हैं ऐश्वर्या

ग्लोबल स्टार ऐश्वर्या घर और महंगे ब्रांन्ड्स के अलावा लग्जरी कारों का भी शौक रखती हैं. एक्ट्रेस के गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. ऐश्वर्या बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जिनके पास शानदार ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’ है, इसके अलावा ‘मर्सिडीज बेंज S 350 d कूप’, ‘Audi A8L लेक्सस एलएक्स 570’ और ‘मर्सिडीज- बेंज S500’ जैसी कारें भी हैं, जो उनके रिच टेस्ट को बताने के लिए काफी हैं.

इन ब्रांड्स को एश्वर्या करती हैं इंडोर्स

ऐश्वर्या सालों से  ‘L’Oréal’ और स्विस लग्जरी घड़ी ‘Longines’ से जुड़ी हुई हैं. ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के अनुसार, अभिनेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं और एक दिन के लिए 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वो सालों से ‘लक्स’, ‘नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी’, ‘कोका-कोला’, ‘लोढ़ा ग्रुप’, ‘पेप्सी’, ‘टाइटन वॉचेस’, ‘लैक्मे कॉस्मेटिक्स’, ‘कैसियो पेजर’, ‘फिलिप्स’, ‘पामोलिव’, ‘कैडबरी’, ‘फ़ूजी फिल्म्स’, ‘कल्याण ज्वेलर्स’ जैसे कई नामी-गिरामी ब्रांड्स का चेहरा रही हैं.

इन फिल्मों से मिली खास पहचान

ये बात तो सच है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है. उनकी पहली फिल्म जींस थी, इस बाद वो ”…और प्यार हो गया” मे नजर आईं थी. इसके बाद उनकी एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों ने मानो जैसे तहलका मचा दिया हो. देवदास , दिल का रिश्ता, धूम 2, हम दिल दे चुके सनम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम  करके अपनी जगह लोगों के दिल में हमेशा के लिए बना ली. आज भी लोग इनकी ख़ूबसूरती और एक्टिंग की मिसाल देते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel