मेष राशि
आपके लिये आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज आप खुश रहेंगे क्योंकि आपको परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी मां जी से आपको सुख मिलेगा और उन से धन लाभ हो सकता है. काम के सिलसिले में स्थितियां अच्छी रहेगी. आपके जल्दी ही ट्रांसफर के योग बनेंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि
आज आपका दिन यात्रा में बितेगा. आप ऑफिस के किसी जरूरी काम से शहर से बाहर जा सकते हैं. आपको कोई सहयोगी भी साथ में जा सकता है. किसी रिश्तेदार से मिलने के योग भी बन रहे हैं.
मिथुन राशि
धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले आज पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें. पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. मान-सम्मान मिलेगा. आपके अधीनस्थ अनावश्यक बहस कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप विवाद बढ़ सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने काम की प्राथमिकता निश्चित करके उसे करने का प्रयास करेंगे और इस प्रकार आज के दिन का सदुपयोग करेंगे. आज विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों के लिए भी दिन बढ़िया है. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती हैं.
कन्या राशि
आज आपकी किस्मत आप पर महरबान रहेगी. आज तय समय में आपका काम पूरा होगा. आप जो भी करना चाहेंगे, उमें लोगों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा. घर में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आज आप अपनी ताकत को पहचान कर काम करेंगे.
तुला राशि
सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आपके परिवार में आज प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नवीन सौदे भी प्रगति करेंगे. आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा. अचल संपत्ति से अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने का संकेत दे रहा है. आर्थिक तौर पर भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. पूर्व में किए गए निवेश से अच्छा लाभ होगा. प्रेम जीवन में भी अंतरंग पलों में बढ़ोतरी होगी और अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे. यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख की प्राप्ति होगी.
मकर राशि
आज आपके दिन की शुरुआत किसी कसमकस के साथ शुरू हो सकती है. आप ऑफिस के किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं. बेहतर होगा आप अपने दिनभर के कामों की एक लिस्ट तैयार कर लें. परिवार की कुछ जिम्मेदारियां जीवनसाथी को सौंप सकते हैं.
कुंभ राशि
आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे.
मीन राशि
आज किसी अच्छी खबर से खुशी मिलेगी. आपके कुछ शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अत: आपको सावधान रहने की भी आवश्कता है. नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें आज से ही शुरू कर दें.