6 Trending White Partywear Saree: साड़ी भारतीय परिधानों में सबसे क्लासिक और एलीगेंट आउटफिट मानी जाती है. खासकर, सफेद साड़ी हर महिला को ग्रेसफुल और रॉयल लुक देती है. बॉलीवुड डीवाज को भी सफेद साड़ी से खासा लगाव है, और वे इसे अलग-अलग स्टाइल में कैरी करती हैं.
1. शिल्पा शेट्टी की व्हाइट चिकनकारी साड़ी

शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने फैशनेबल और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सफेद चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. चिकनकारी वर्क साड़ी को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करके आप एक रॉयल और सोफिस्टिकेटेड लुक पा सकती हैं. इसे किसी भी ग्रैंड इवेंट या वेडिंग रिसेप्शन के लिए कैरी किया जा सकता है.
2. आलिया भट्ट की व्हाइट नेट साड़ी

आलिया भट्ट का फैशन सेंस हमेशा सॉफ्ट और क्लासी होता है. उन्होंने व्हाइट नेट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था, जिससे उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लगा. व्हाइट नेट साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो पार्टी या फंक्शन में एक सिंपल लेकिन गॉर्जियस लुक चाहती हैं. इस साड़ी को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल करें.
3. रकुल प्रीत की व्हाइट एंब्रॉइडरी साड़ी लुक

रकुल प्रीत सिंह की सफेद एंब्रॉइडरी साड़ी पर बेहद डेलिकेट वर्क किया गया था, जिससे उनका लुक काफी रीगल लगा. यह साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का मिक्स चाहती हैं. इसे आप शादी या फेस्टिवल के दौरान स्टाइल कर सकती हैं, और इसके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी ऐड करें.
Also Read: Rakul Preet Saree Look: ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस तक, देखें रकुल प्रीत के 4 खूबसूरत साड़ी लुक्स
4. श्रद्धा कपूर की व्हाइट टिशू साड़ी

श्रद्धा कपूर का साड़ी लुक हमेशा ग्रेसफुल और सिंपल होता है. उन्होंने व्हाइट टिशू साड़ी पहनी थी, जो लाइटवेट और शाइनी टेक्सचर के कारण बेहद एलिगेंट लग रही थी. इस तरह की साड़ी उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो क्लासी और शाइनिंग लुक चाहती हैं. इसे डायमंड ज्वेलरी और हाई बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें.
5. तारा सुतारिया की व्हाइट एंब्रॉइडरी सिल्क साड़ी

तारा सुतारिया की सफेद एंब्रॉइडरी सिल्क साड़ी लुक भी किसी से कम नहीं था. उन्होंने इसे मैचिंग ज्वेलरी और डीप नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था, जिससे उनका लुक बेहद रॉयल लग रहा था. सिल्क साड़ी हमेशा एक रिच और ग्रेसफुल लुक देती है, जिसे किसी भी फेस्टिवल, वेडिंग या पार्टी में स्टाइल किया जा सकता है.
Also Read: Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास
6. कियारा आडवाणी की व्हाइट पर्ल एंब्रॉइडरी साड़ी

कियारा आडवाणी हमेशा अपने ग्लैमरस और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार सफेद पर्ल एंब्रॉइडरी साड़ी पहनी थी, जिसमें वे किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. इस साड़ी का मोती जड़ा वर्क इसे और भी क्लासी और स्टनिंग बनाता है. इसे आप ग्रैंड पार्टी, रिसेप्शन या फेस्टिव इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.
अगर आप किसी पार्टी, फेस्टिवल, या खास मौके के लिए एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो बॉलीवुड डीवाज के ये व्हाइट साड़ी लुक्स आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं.
Also Read: Trending Glass Tissue Saree: बॉलीवुड से सोशल मीडिया तक छाई जरी ग्लास साड़ी – जानें इसकी खासियत
Also Read: Bhai Dooj leheriya Saree Fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक