21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों का लेना हो मजा तो करें नेपाल के इन 5 पर्यटन स्थलों का रुख

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो नेपाल का रुख कर सकते हैं. नेपाल जाने में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है. नेपाल घूमना अपने देश में घूमने जैसा ही है. नेपाल का नाम लेते ही सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर का नाम ही याद आता है. लेोकिन प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण नेपाल में इसके […]

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो नेपाल का रुख कर सकते हैं. नेपाल जाने में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है. नेपाल घूमना अपने देश में घूमने जैसा ही है. नेपाल का नाम लेते ही सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर का नाम ही याद आता है. लेोकिन प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण नेपाल में इसके साथ-साथ और भी कई पर्यटन स्थल हैं जहां आप अपना छुट्टियों का मजा ले सकते हैं.
छोटे से पहाड़ी देश नेपाल की आय प्रमुख स्त्रोत पर्यटन ही है. इसका उत्तरी हिस्सा हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है. यही नहीं दुनिया की 10 सबसे उंची चोटियों में से आठ अकेले नेपाल में ही हैं.दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट नेपाल में ही स्थित है यहां इसे सागरमाथा कहते हैं. नेपाल हिंदू और बौद्ध धर्म की साझा विरासत खुद में समाए हुए है. इतनी सारी चीजें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी हैं.
1. पशुपतिनाथ
बागपति नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर यूनेस्को विश्व सांस्कृतिक विरासत स्थल की सूची में शामिल है. हिंदू धर्म के मंदिरों में इसका प्रमुख स्थान है. हिंदू धर्म के आठ प्रमुख स्थलों में पशुपतिनाथ मंदिर भी शामिल है. पशुपितनाथ भगवान शिव को ही कहा जाता है. यह सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है. हिंदू धर्म के अलावा गैर हिंदू पर्यटक भी दुनिया भर से यहां आते हैं. हालांकि गैर हिंदू पर्यटक इस मंदिर को बागमति नदी के दूसरे किनारे से ही देख सकते हैं. पर्वत श्रृखलाओं से घिरा यह स्थल अपूर्न सौंदर्य के लिए भी जाना जाता है. यह मंदिर अपने संरचना के शिल्प के लिए भी जाना जाता है.
2. लुंबिनी
गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी दुनिया भर के बौद्ध अनुयायियों का तीर्थस्थल है. यह स्थान भारत-नेपाल सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित रुमिनोदेई गांव ही लुम्बनी गांव है. सम्राट अशोक के स्मारक स्तंभ के लिए जाने जाना वाला यह स्थल यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है. सम्राट अशोक ने इसे अपनी नेपाल यात्रा की स्मृति में बनावाया था.
यहां का प्रमुख आकर्षण केंद्र 8 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ बाग है. इसके अलावा मायादेवी मंदिर भी तीर्थयात्रियों के बीच खासा लोकप्रिय है. इसमें गौतम बुद्ध की मां मायादेवी की मूर्ति है. इस मूर्ति मायादेवी में गौतम बुद्ध का जन्म देती हुई दिखाई गई हैं.
3. देवघाटन धाम
देवघाट धाम भी नेपाल का प्रमुख पर्यटन स्थल है. देवघाट धाम काली गंडकी और त्रिशूली नदियों के संगम पर स्थित है. मकर सक्रांति के दौरान हिंदू धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में यहां आते हैं. इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदी में डुबकी लगाते हैं.
इसके अलावा यहां पर घूमने लायक कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं. यहां पर त्रिवेणी मंदिर, बाल्मीकि आश्रम, सोमेश्वर कालिका मंदिर किला, पांडवनाथ, कबिलासपुर किला जैसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटक खास तौर पर देखना पसंद करते हैं.
4. मुक्तिनाथ
मुक्तिनाथ भी हिंदू धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है. वैष्णव संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल मुक्तिनाथ शालिग्राम भगवान के लिए जाना जाता है. शालिग्राम दरअसल एक पवित्र माना जाने वाला पत्थर है. इस पत्थर की पूजा की जाती है. इस क्षेत्र को मुक्ति क्षेत्र भी कहा जाता है. मान्यता है कि यहां आने से मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है. यहां की तीर्थयात्रा करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस क्षेत्र की यात्रा में हिमालय क्षेत्र की बड़ी पर्वत श्रृंखलाओं को पार करना होता है.
5. चांगुनारायण मंदिर
इस मंदिर को यहां का सबसे प्राचीन मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर का निर्माण चौथी शताब्दी में किया गया था. कुछ कारणों से इसे दोबारा 1702 मे भी बनवाया गया. चांगुनारायण मंदिर शिवपुरी पहाड़ियों पर स्थित है. इस मंदिर में शेषनाग के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति रखी गई है. पत्थर से बनी यह मूर्ति शिल्प कला का अद्भुत नमूना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें