19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में SDO ऑफिस के हेड क्लर्क ने मेडिकल ऑफिसर को धमकाया, ऑडियो वायरल

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार : लातेहार SDO ऑफिस के हेड क्लर्क द्वारा महिला मेडिकल ऑफिसर को धमकाने और ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना है. हेड क्लर्क सह मनिका पंचायत की प्रधान ऊषा देवी के पति कपिलदेव सिंह ने डॉ रानी को सुधरने वरना सड़क जाम कर प्रपत्र गठित करवाने की धमकी दी है.

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार SDO ऑफिस में कार्यरत हेड क्लर्क सह मनिका पंचायत की प्रधान (मुखिया) ऊषा देवी के पति कपिलदेव सिंह ने अपने पावर का धौंस दिखाते हुए मनिका में कार्यरत महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ सीमा रानी को धमकाया है. उनकी इस धमकी का एक ऑडियो वायरल हुआ है.

लातेहार SDO ऑफिस के हेड क्लर्क द्वारा महिला मेडिकल ऑफिसर को धमकाने और ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना है. हेड क्लर्क सह मनिका पंचायत की प्रधान ऊषा देवी के पति कपिलदेव सिंह ने डॉ रानी को सुधरने वरना सड़क जाम कर प्रपत्र गठित करवाने की धमकी दी है.

हेड क्लर्क सह प्रधान पति कपिलदेव सिंह के ऑडियो क्लिप में महिला मेडिकल ऑफिसर को यह कहा गया है कि सुधर जायें, नहीं तो सड़क जाम कर आप पर प्रपत्र क गठित करवा देंगे. हेड क्लर्क के वायरल हुए इस ऑडियो क्लिप में कपिलदेव सिंह इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मनिका में अगर नौकरी करनी है, तो सुधर जाये या फिर यहां से बदली कराकर चले जाइये. उन्होंने यह भी कहा है कि आप एक हरिजन महिला हैं. अगर फारवर्ड होते, तो कब के यहां से भेज देते.

Also Read: झारखंड में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता, CM हेमंत ने सदन में की घोषणा
कपिलदेव सिंह से पूछा गया है स्पष्टीकरण : SDO

इस संबंध में पूछे जाने पर SDO शेखर कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है. कपिलदेव सिंह के द्वारा दिये गये धमकी की ऑडियो वायरल हुई है और यह जिला प्रशासन के पास भी उपलब्ध है.

पूर्व में भी कपिलदेव सिंह के खिलाफ उक्त महिला मेडिकल ऑफिसर ने मौखिक शिकायत की थी. इस शिकायत के आलोक में कपिलदेव सिंह को सुधर जाने की चेतावनी दी गयी थी. ऑडियो वायरल की जांच कर उक्त हेड क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रारंभिक तौर पर श्री सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel