10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया में कोरोना संक्रमित एक युवक की हुई मौत, जिले में 30 नये मामले मिले, 23 ठीक हुए

Coronavirus in Jharkhand : झुमरीतिलैया शहर के छाबड़ा गली निवासी 40 वर्षीय एक युवक की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, उक्त युवक को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, जिले में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले मिले हैं, जबकि 23 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.

Coronavirus in Jharkhand : कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया शहर के छाबड़ा गली निवासी 40 वर्षीय एक युवक की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, उक्त युवक को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, जिले में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले मिले हैं, जबकि 23 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार ने बताया कि उक्त युवक कुछ दिनों से बीमार था. झुमरीतिलैया के निजी क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार की सुबह सांस लेने में परेशानी होने पर सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया. चूंकि सांस लेने में युवक को परेशानी हो रही थी, जिसके कारण ऑक्सीजन भी लगाया गया. इसी दौरान उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव आ गया. हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी.

कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मृतक के शव को सुरक्षा मानकों के साथ परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने स्थानीय मुक्ति धाम में शव का अंतिम संस्कार किया. इधर, कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1000 के पार कर गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल संक्रमितों की संख्या 1028 हो गयी है. वहीं, मंगलवार को विभिन्न जगहों पर हुई जांच में कोरोना के 30 नये मामले सामने आये हैं.

Also Read: मेहरमा में नाबालिग दुष्कर्म मामले का गोड्डा एसपी ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी मालिक यादव गिरफ्तार अड्डी बंगला से एक ही परिवार के 5 लोग पॉजिटिव

ट्रूनेट मशीन और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से मंगलवार को हुई जांच में 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इसमें झुमरीतिलैया अड्डी बंगला रोड से एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. ट्रूनेट से हुई जांच में 23 और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में 7 लोग संक्रमित मिले. ट्रूनेट से पॉजिटिव पाये गये 23 लोगों में जलवाबाद बहेरवाटांड से 23 वर्षीय महिला, महुआटांड चंदवारा से 47 वर्षीय एवं 44 वर्षीय पुरुष, जयनगर डुमरी से 32 वर्षीय पुरुष, तेतरियाडीह से 48 वर्षीय पुरुष, जयनगर से 25 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया अड्डी बंगला रोड से 40 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय पुरुष, 13 एवं 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची, 32 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, गैस गोदाम गली झुमरीतिलैया से 25 वर्षीय युवक, पानी टंकी रोड से 52 वर्षीय महिला, ताराटांड से 60 वर्षीय पुरुष, झुमरीतिलैया से 35 वर्षीय पुरुष, तिलैया बस्ती से 45 वर्षीय पुरुष, बेलाटांड से 20 वर्षीय महिला, झुमरीतिलैया से 58 वर्षीय बुजुर्ग, चेचाई से 26 वर्षीय युवक और जयनगर से 30 वर्षीय पुरुष व एक अन्य शामिल हैं. वहीं रैपिड जांच में संक्रमित मिले लोगों में छाबड़ा गली निवासी 40 वर्षीय युवक (मृतक) के अलावा पुरनानगर से 40 वर्षीय और 20 वर्षीय महिला, ढाब रोड डोमचांच से 57 वर्षीय बुजुर्ग, 45 वर्षीय महिला, चितरपुर से 54 वर्षीय पुरुष, झांझेडीह सतगांवा से 23 वर्षीय महिला शामिल हैं.

Undefined
तिलैया में कोरोना संक्रमित एक युवक की हुई मौत, जिले में 30 नये मामले मिले, 23 ठीक हुए 3
23 लोगों ने दी कोरोना को मात

दूसरी ओर, मंगलवार को जिले में कुल 23 लोगों ने कोरोना को मात दी. डोमचांच के आईटीआई कॉलेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में इलाजरत कोविड मरीजों में से 14 लोगों की आर-वन जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दी गयी. सभी को घर भेजने के दौरान मुख्य रूप से एसडीओ विजय वर्मा, नोडल पदाधिकारी डॉ पी मिश्रा मौजूद थे. एसडीओ ने स्वस्थ्य हुए लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. वहीं, नोडल पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने स्वस्थ हुए लोगों को अगले 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखने को कहा. मौके पर रूपेश कुमार, दिलीप साव, सतीश यादव आदि मौजूद थे.

इधर, होली फैमिली कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 लोगों की फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ अभय भूषण के नेतृत्व में घर भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्प वर्षा कर व ताली बजाकर सम्मानपूर्वक घर भेजा. नोडल पदाधिकारी ने स्वस्थ्य हुए लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में रहने, बाहर नही निकलने, हमेशा मास्क का उपयोग करने समेत अन्य नियमों को कड़ाई से पालन करने की अपील की. मौके पर डॉ आल्फो, सिस्टर सुषमा, विनीता व अन्य मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel