15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा के कोरोना पॉजिटिव की वजह से सकते में प्रशासन, नहीं हो पा रही मरीज की पहचान

कोडरमा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. कोडरमा के जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया गया है, उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंसज (रिम्स) की इस रिपोर्ट ने कोडरमा प्रशासन की नींद हराम कर दी है. इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

कोडरमा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. कोडरमा के जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया गया है, उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंसज (रिम्स) की इस रिपोर्ट ने कोडरमा प्रशासन की नींद हराम कर दी है. इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

Also Read: झारखंड में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मरीज हुए ठीक, चार जिला कोविड19 से मुक्त, रांची में 9 दिन में सिर्फ 10 पॉजिटिव केस

राजधानी रांची स्थित रिम्स की ओर से मंगलवार (19 मई, 2020) की देर रात कोडरमा के तीन लोगों के स्वाब सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गयी. उसमें से एक की पहचान ही नहीं हो पायी है. लिस्ट में जिस व्यक्ति का नाम अंकित है, उससे मिलता-जुलता नाम भी कोडरमा के किसी आइसोलेशन वार्ड व कोरेंटिन सेंटर में भर्ती लोगों (जिनका सैंपल लिया गया हो) से नहीं मैच कर रहा.

ऐसे में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर सभी परेशान हैं. उक्त व्यक्ति की पहचान को लेकर अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. हालांकि, बुधवार की शाम ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कोडरमा की सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग ने कहा कि अभी तक की जांच में तीसरे व्यक्ति के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

Also Read: कोलकाता से लौटा कोडरमा का शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, कांको में लगा कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि सभी रजिस्टर, डाटा आदि का मिलान कर लिया गया है. उक्त व्यक्ति के नाम से उस दिन कोई सैंपल नहीं भेजा गया. इसी से कुछ मिलते-जुलते नाम वाले एक व्यक्ति का सैंपल 18 मई को ही भेजा गया था. ऐसे में उक्त व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अभी आ ही नहीं सकती. ऐसे में इसकी प्रबल संभावना है कि यह किसी दूसरे जिले का मामला होगा और भूलवश नाम कोडरमा की लिस्ट में चढ़ गया है.

सिविल सर्जन ने बताया कि इस संबंध में रिम्स प्रबंधन से बातचीत हुई है. वहां से भी इसका मिलान किया जा रहा है. ज्ञात हो कि मंगलवार देर रात रिम्स की ओर से जारी लिस्ट में कोडरमा जिले के तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व डॉक्टर अलर्ट हो गये.

Also Read: झारखंड में मिले 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस, हजारीबाग में सबसे ज्यादा 29 सक्रिय मामले

देर रात दो मरीजों की पहचान सतगावां निवासी के रूप में हुई और इन दोनों को स्पेशल कोविड अस्पताल होली फैमिली में शिफ्ट किया गया, जबकि एक अन्य की पहचान रिपोर्ट आने के घंटों बाद तक नहीं हो पायी.

बुधवार (20 मई, 2020) को भी दिन भर डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी लिस्ट का मिलान करते रहे. हालांकि, स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पायी. इसके बाद पूरे मामले को उपायुक्त रमेश घोलप ने संज्ञान में लिया और रिम्स को अवगत कराने का निर्देश दिया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel