12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकाई में बीजेपी नेता सहित 2 की फैक्ट्री सील, 450 टन माइका जब्त

Jharkhand news, Koderma news : अवैध तरीके से चल रहे माइका एवं अन्य खनिज पदार्थों के कारोबार पर शिकंजा कसने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही. प्रशासन की टीम ने भाजपा नेता राजकुमार यादव के साथ ही एक अन्य व्यक्ति राजू शर्मा के लोकाई में संचालित फैक्ट्री को भी सील कर दिया है. दोनों फैक्ट्रियों को मिलाकर करीब 450 टन रॉ माइका, 5000 बोरा माइका फ्लैक्स एवं डस्ट बरामद होने की जानकारी सामने आयी है. इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा : अवैध तरीके से चल रहे माइका एवं अन्य खनिज पदार्थों के कारोबार पर शिकंजा कसने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही. प्रशासन की टीम ने भाजपा नेता राजकुमार यादव के साथ ही एक अन्य व्यक्ति राजू शर्मा के लोकाई में संचालित फैक्ट्री को भी सील कर दिया है. दोनों फैक्ट्रियों को मिलाकर करीब 450 टन रॉ माइका, 5000 बोरा माइका फ्लैक्स एवं डस्ट बरामद होने की जानकारी सामने आयी है. इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.

माइका की बड़े मात्रा में बरामदगी को लेकर खनन विभाग की ओर से उपायुक्त के न्यायालय में राजसात का मामला चलाने की तैयारी है. यही नहीं, भाजपा नेता की फैक्ट्री में छापामारी के दौरान लकड़ी का 17 पीस बोटा एवं चीरान पाये जाने को लेकर वन विभाग की ओर से अलग से केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जिले में माइका का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप है.

जानकारी के अनुसार, डीसी रमेश घोलप को मिली शिकायत के आधार पर शनिवार की देर रात जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बागीटांड से लोकाई की ओर जाने वाले रास्ते के पेट्रोल पंप के बगल के रास्ते में फैक्ट्री में छापेमारी की थी. एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी में राजकुमार यादव की इस फैक्ट्री में 200 टन रॉ माइका, 2400 बोरा माइका फ्लैक्स एवं डस्ट बरामद हुआ.

Also Read: रांची के पूजा पंडालों में नो मास्क नो इंट्री, सोशल डिस्टैंसिंग का भी होगा पालन

टीम ने इसे सील करते हुए खनिज पदार्थ के संचालक को ही जिम्मेनामा पर सौंप दिया. वहीं, दूसरे दिन भी इस मामले की जांच जारी रही. यही नहीं लोकाई स्थित संत क्लेयर्स स्कूल के पास राजू शर्मा द्वारा संचालित एक अन्य माइका फैक्ट्री में छापेमारी हुई. टीम को यहां से 250 टन रॉ माइका, 2500 बोरा माइका फ्लैक्स एवं पाउडर मिला. इस फैक्ट्री को भी तत्काल सील कर दिया गया.

छापामारी दल में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, एसीएफ गौर सिंह मुंडा, वन्य प्राणी आश्रयाणी के रेंजर आनंद बिहारी, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार झा एवं अन्य शामिल थे.

एक्सपायर्ड पेय पदार्थ का लिया गया सैंपल

प्रशासन की टीम ने बागीटांड लोकाई रोड के जिस फैक्ट्री परिसर में छापामारी की उसके एक हिस्से में शीतल पेय पदार्थ, बिस्कुट, चिप्स रखे हुए पाये गये. गोदाम में रखा कई कोल्ड ड्रिंक एक्सपायरी डेट का पाया गया. जानकारी सामने आयी है कि इस गोदाम को किराये पर किसी अन्य को दिया गया था. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने एक्सपायर्ड सामान का सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि गोदाम का संचालन करने के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया है.

2 फैक्ट्रियों को किया गया सील : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने कहा कि माइका फैक्ट्रियों की जांच में भारी मात्रा में रॉ माइका, फ्लैक्स एवं पाउडर बरामद हुआ है. मामले में राजसात की कार्रवाई होगी. इसको लेकर डीसी के पास मामले को रखा जायेगा. तत्काल दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है.

Also Read: 2 घंटे तक जाम रहा रामकी प्लांट, मृतक के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
सभी आरोप निराधार : बीजेपी नेता

इधर, बीजेपी नेता राजकुमार यादव ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सभी कारोबार नियम संगत एवं कागजात के आधार पर किया जा रहा है. जहां तक एक्सपायर्ड पेय पदार्थ बरामदगी की बात है, तो उक्त गोदाम को मैंने दूसरे को किराये पर दे रखा है. समय आने पर प्रशासन के समक्ष पूरी बात रखूंगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel