ePaper

पिकनिक स्पॉट और जलप्रपात में पहुंचने लगे सैलानी

7 Dec, 2025 7:44 pm
विज्ञापन
पिकनिक स्पॉट और जलप्रपात में पहुंचने लगे सैलानी

साल 2025 अपने आखिरी महीना में आते ही लोगों ने वर्ष को विदाई देना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन

खूंटी. साल 2025 अपने आखिरी महीना में आते ही लोगों ने वर्ष को विदाई देना शुरू कर दिया है. वहीं नये साल के स्वागत की भी तैयारियां होने लगी है. दिसंबर का महीना आते ही जिले के पिकनिक स्पॉट में सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया. रविवार को खूंटी के सभी पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. जिले के पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने का सिलसिला फरवरी तक लगातार जारी रहेगा. सभी पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल में दिसंबर, जनवरी से फरवरी तक भीड़ लगी रहेगी. मुरहू के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पंचघाघ में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पंचघाघ की वादियों में लोगों ने अपने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक मनाया. हालांकि ठंढ अधिक होने के कारण बहुत कम लोगों ने नदी के पानी में नहाने का हिम्मत कर पाये. इसके बाद भी कुछ लोग झरना में नहाये. इधर जिले के अन्य पिकनिक स्पॉट में भी भीड़ दिखने लगी है. रानी फॉल, रीमिक्स फॉल, पेरवाघाघ, सातधारा, उलुंग, लतरातू डैम सहित अन्य जलप्रपात में लोग पहुंचे.

पिकनिक स्पॉट में रखें अपना ध्यान

बरसात में हुई अच्छी बारिश के कारण जिले के पिकनिक स्पॉट में इस बार पानी भरपूर मात्रा में हैं. लगभग सभी पिकनिक स्पॉट और जलप्रपातों में पानी की बहाव तेज है. जिसके कारण खतरा हो सकता है. लापरवाही बरतने पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना है. इसे देखते हुये पिकनिक स्पॉट और जलप्रपातों में अपना खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. हालांकि प्रशासन द्वारा खतरनाक इलाकों की मार्किंग की गयी है. वहीं भीड़-भाड़ वाले दिनों में पुलिस का पहरा भी रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
CHANDAN KUMAR

लेखक के बारे में

By CHANDAN KUMAR

CHANDAN KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें