खूंटी : यूसुफ पूूर्ति की खोज में तीन गांवों में नाकेबंदी, 10 कंपनी पुलिस फाेर्स तैनात

खूंटी : पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड और चार जवानों के अपहरण का आरोपी यूसुफ पूर्ति की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को भी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की़ पुलिस को सूचना मिली थी कि यूसुफ समेत अन्य आरोपी मारंगहादा, भूत, सिलादोन गांव में छिपे हैं. सूचना पर ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह सदल-बल […]
खूंटी : पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड और चार जवानों के अपहरण का आरोपी यूसुफ पूर्ति की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को भी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की़ पुलिस को सूचना मिली थी कि यूसुफ समेत अन्य आरोपी मारंगहादा, भूत, सिलादोन गांव में छिपे हैं. सूचना पर ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह सदल-बल शुक्रवार देर रात कांकी, घाघरा, भूत, सपारूम, सिलादोन गांव के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई सफलता समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली है. यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए सिलादोन, मारंगहादा व भूत गांव में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है. यहां हर किसी की जांच कर ही आगे जाने दिया जा रहा है. छापेमारी में 10 कंपनी पुलिस फोर्स को लगायागया है.
घाघरा के घरों में लटके ताले, गिरफ्तारी के डर से भागे ग्रामीण : पत्थलगड़ी के बाद हुई हिंसक झड़प और जवानों के अपहरण के बाद से शुरू हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद घटना का केंद्रबिंदु रहा खूंंटी का घाघरा गांव में चौथे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. पूरा गांव खाली पड़ा है. गांव में शनिवार को भी एक पुरुष, औरत या बच्चे नजर नहीं आये. हालांकि पुलिस का कहना है कि हम दोषियों की तलाश में हैं. हमारा मकसद निर्दोष जनता को प्रताड़ित करना बिल्कुल नहीं है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




