ePaper

Khajauli Assembly Ground Report : प्रभात खबर चौपाल पर नेता कर रहे थे मीठी-मीठी बातें, जनता ने पूछ डाले मिर्ची से भी तीखे सवाल

28 Aug, 2025 1:45 pm
विज्ञापन
Khajauli Assembly Ground Report : प्रभात खबर चौपाल पर नेता कर रहे थे मीठी-मीठी बातें, जनता ने पूछ डाले मिर्ची से भी तीखे सवाल

मंच पर उपस्थित भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व विधायक राजद के सीताराम यादव, खजौली प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह, समाजसेवी दिलीप कुंवर, जनसुराज की रुपम कुमारी

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को खजौली विधानसभा क्षेत्र में थी. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने कहीं सड़क, बिजली में सुधार पर प्रसन्नता जतायी तो कई जगहों पर समस्याओं से परेशान लोगों ने विधायक पर अपनी भड़ास भी निकाला. शाम को खजौली राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

Election Express: मधुबनी. मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के पास जितना सवाल था, उससे कहीं अधिक जबाव लेकर विधायक चौपाल में आये थे. प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस जब यहां चौपाल लगाया तो बड़ी संख्या में आये लोगों ने सत्ता पक्ष के साथ ही पूर्व विधायक के सामने भी सवालों की झड़ी लगा दी. लोगों ने सड़क व शिक्षा के साथ सबसे अधिक सवाल सिंचाई व्यवस्था को लेकर दागे. लोगों का कहना था कि किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. नहरों में एक ओर पानी है तो दूसरी ओर खेतों में दरार है. जनता के इतने सवाल थे कि हर सवाल का जबाव लेकर आये विधायक जी के पास समय कम पड़ गया.

भाजपा विधायक ने किये विकास के कई दावे

चौपाल में अतिथि के रूप में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व विधायक राजद के सीताराम यादव, खजौली प्रमुख कुमारी ऊषा, जिप सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह, समाजसेवी दिलीप कुंवर, जनसुराज की रूपम कुमारी शामिल हुईं. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. लगभग सभी नहरों की उड़ाही का काम पूरा हो गया है. सड़कों का जाल बिछ चुका है.

कांग्रेस ने कई दावों को किया सिरे से खारिज

विधायक के कई दावों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि समस्याओं का जाल है. अस्पतालों में 30 बेड की स्वीकृति मिली थी, मगर अब तक पूरा नहीं किया गया. बासोपट्टी में बस स्टैंड तक नहीं बन सका. जनसुराज की रूपम कुमारी ने भी वर्तमान विधायक के काम पर सवाल उठाये. कहा कि पलायन तेजी से हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं. समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों से समाज के हित में काम करने की अपील की. उन्होंने खजौली में डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग की.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें