Kargahar Vidhan Sabha: करगहर विधानसभा में चुनाव की तैयारी तेज, बीएलओ का प्रशिक्षण के बाद EVM की होगी मॉक ड्रिल

Kargahar Vidhan Sabha News
Kargahar Vidhan Sabha: करगहर विधानसभा सीट रोहतास जिले के अंतर्गत आती है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले ईवीएम मशीनों का कई स्तरों पर परीक्षण किया जाएगा, जिसमें मॉक ड्रिल भी शामिल है.
Kargahar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. करगहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया. करगहर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार और बुधवार को बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पहले दिन मंगलवार को मतदान केंद्र संख्या 1-71 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, दूसरे दिन बुधवार को 72-143 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.
करगहर विधानसभा पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र
करगहर विधानसभा पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. इसमें कोई बड़ा शहरी केंद्र नहीं है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रभूषण गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोहतास के आदेश के अलोक में भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली के निर्देश पर करगहर विधानसभा के कोचस प्रखंड अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र संख्या एक से लेकर 71 तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों यानि बीएलओ का प्रशिक्षण मंगलवार के सुबह दस बजे से पांच बजे तक और 72 से 143 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया.
विधानसभा प्रशिक्षण में शुरू
बीडीओ ने बताया कि गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए विधानसभा प्रशिक्षक के रूप में हटना पटना मध्य विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, जो पिछले दिन दिल्ली से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं, उन्हीं को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण में रंजन ओझा, संजय कुमार राम, मृत्युंजय पाण्डेय, संजय सिंह, रासिद हसन, पूनम कुमारी, धनंजय कुमार, फुलकुमारी, बुद्धिसागर चौबे समेत अन्य बीएलओ शामिल थे.
Also Read: Barhara Vidhan Sabha: स्वास्थ्य शिविर में आनंद मोहन की उपस्थिति ने बढ़ाया सियासी पारा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




