Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास हुए ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है. उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है. ऐसे समय में सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं. जांच के बाद उचित कार्रवाई सरकार करेगी.
वोटरों से क्या अपील की
बिहार ने जारी वोटिंग के बीच प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में बदलाव के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, पलायन बंद करने के लिए और भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए हर एक वोट जरूरी है. सिर्फ गांवों में बैठकर बात करने से यह नहीं होगा. मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करें जिससे बिहार में बेहतरी हो. यह जनता का मौका है. आज अगर आप चूक गए तो आपको आगामी 5 वर्षों तक बद्तर स्थिति में जीना होगा. घर से बाहर निकलें और सही व्यक्ति का चुनाव करें.”
मतदान करने गांव आये थे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोनार गांव स्थित हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या-368 पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भोजपुरी गायक और जन सुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे भी मौजूद थे. प्रशांत किशोर के गांव पहुंचने पर लोग काफी खुश हो गए. उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशांत किशोर के साथ ग्रामीणों ने फोटो खिंचवाए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किसी से साथ नहीं करेंगे गठबंधन
प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव के बाद उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद भी मैं सिद्धांत से समझौता नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता अभी भी बदलाव नहीं चाहती तो हम उनके साथ रहेंगे और अगले पांच साल तक काम करते रहेंगे. जनता के बीच में रहकर ही संघर्ष करता रहूंगा. सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम दोबारा चुनाव में जाएंगे. हम भाजपा के खिलाफ हैं, हम वैचारिक आधार पर उनका विरोध करते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग के बीच बीजेपी का राजद पर बड़ा आरोप, कहा- तेजस्वी ने मुकेश सहनी के कनपट्टी पर ही कट्टा लगा दिया

