19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Kanpur Convocation: कॉलर वाला सूट पहन दीक्षांत में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जानें क्यों खास है उनका ड्रेस?

28 दिसंबर यानी मंगलवार को आईआईटी कानपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी ने कुछ अलग अंदाज की ड्रेस पहनी है. वे कॉलर वाला सूट पहनकर दीक्षांत में पहुंचे हैं.

PM Narendra Modi In Kanpur: वक्त की नज़ाकत को देखकर परिधान का चुनाव करने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी कोई गलती नहीं करते. 28 दिसंबर यानी मंगलवार को आईआईटी कानपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी ने कुछ अलग अंदाज की ड्रेस पहनी है. वे कॉलर वाला सूट पहनकर दीक्षांत में पहुंचे हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा ही अपने विशेष परिधानों के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को कानपुर में दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे पीएम ने कॉलर वाला शूट पहना है. हल्के नारंगी रंग के परिधान में वे आईआईटी कानपुर के छात्र-छात्राओं से मुखातिब हो रहे हैं. इस बीच उन्होंने दीक्षांत में पहना वाला गाउन भी धारण किया है.

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का हाल ही में जब वे लोकार्पण करने पहुंचे थे तो उन्होंने गले में रूद्राक्ष की माला पहनकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. इसी तरह अपने देश-विदेश के विभिन्न कार्यक्रमों में पीएम मोदी कुछ अलग ही अंदाज में कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. आईआईटी कानपुर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.

Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: मौके की नजाकत देख कपड़े पहनने वाले PM नरेंद्र मोदी ने आज धारण की रूद्राक्ष की माला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel