ePaper

झारखंड के सारंडा में मारे गए नक्सली अनल दा की वो दो बेटियां, जिन्हें कभी नहीं मिला बाप का प्यार

24 Jan, 2026 4:08 pm
विज्ञापन
झारखंड के सारंडा में मारे गए नक्सली अनल दा की वो दो बेटियां, जिन्हें कभी नहीं मिला बाप का प्यार
झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए नक्सली अनल दा की दो बेटियां रानी और नीलू. फोटो: प्रभात खबर

Chaibasa Naxal Encounter: झारखंड के चाईबासा के सारंडा जंगल में मारे गए एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी की दर्दनाक कहानी सामने आई है. 25 साल पहले गरीबी मिटाने घर से निकला पतिराम नक्सल रास्ते पर चला गया और आज उसका पूरा वजूद मिट गया. गिरिडीह के झरहा गांव में मां, पिता, पत्नी और दो बेटियां आज भी उसके शव का इंतजार कर रही हैं. बेटियों को पिता का चेहरा तक याद नहीं, जबकि परिवार गरीबी और इंतजार के दर्द में जी रहा है. नीचे पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

विज्ञापन

पीरटांड से भोला पाठक की रिपोर्ट

Chaibasa Naxal Encounter: भारत में एक पुरानी कहावत है, ‘पूत सपूत तो क्या धन संचय, पूत कपूत तो क्या धन संचय?’ इसका मतलब यह है कि अगर किसी का बेटा अच्छा बेटा है, तो उसे पैसा जमा करने की जरूरत नहीं है. और, अगर किसी का बेटा अच्छा नहीं है, तो उसे भी पैसा जमा करने की जरूरत नहीं है. नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी पर कहावत की दूसरी लाइन पूरी तरह फिट बैठती दिखाई देती है. पतिराम मांझी आज से करीब 25 साल पहले गरीबी मिटाने के लिए घर से निकला था. लेकिन, इन 25 सालों में दुर्दांत नक्सली बनकर उसने खुद का वजूद ही मिटा लिया. नक्सली अनल दा ने भले ही अपने हाथों अपना अस्तित्व मिटा लिया, लेकिन उसकी उन दो बेटियों को क्या, जिन्हें बाप का प्यार नसीब न हुआ?

कहां का रहने वाला था पतिराम मांझी

पतिराम मांझी उर्फ नक्सली अनल दा का घर झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के झरहा गांव में है. घर में 80 साल की मां बड़की देवी, पिता छठू मांझी, पत्नी श्यामली और दो बेटी (रानी और नीलू) हैं. मां को मोबाइल के जरिए पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने की खबर मिली. पतिराम मांझी को उसकी मां बड़की देवी प्यार से नुनवा बोलती हैं. उसकी दो बेटियां रानी और नीलू को अपने पिता का चेहरा तक याद नहीं है. पत्नी श्यामली से जब पतिराम मांझी के बारे में बात करने की कोशिश की जाती है, तो वह फफक-फफककर रो पड़ती हैं. वह कहती हैं, ‘जीते जी इतने सालों में एक बार भी अपने पति से नहीं मिल पाई.’ वह कहती हैं कि उनकी दोनों बेटियों को यह भी पता नहीं है कि वे दोनों अपने पिता से कब मिली थी?

क्या कहती हैं मां बड़की देवी

नक्स्ली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी की मां बड़की देवी से जब बात की गई, तब उन्होंने अपनी भाषा में कहा, ‘नुनवा निकललो त फिर वापस न आइलो. मोबाइल पर नुनवा के मरे के खबर सुन लियो.’ उनसे जब वृद्धा पेंशन के बारे में बात की गई, तब उन्होंने कहा कि उनको पेंशन नहीं मिलती है. इसका कारण यह है कि उनके पास बैंक खाता नहीं है.

घर से कब निकला पतिराम मांझी

प्रभात खबर की टीम ने जब नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी की कहानी खोजने के लिए उसका गांव झरहा पहुंची, तब पता चला कि गांव में गमगीन माहौल है. लोग उसके शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. गांव में कई ऐसे लोग भी मिले, जिन्होंने पतिराम मांझी को देखा नहीं है. लेकिन, हर कोई उसके कारनामों से वाकिफ है. गांव के लोग बताते हैं कि साल 1990 के आसपास पतिराम मांझी आसपास के सामंतवादियों महाजनों के खिलाफ चल रहे आंदोलनों से प्रभावित होकर नक्सली संगठन से जुड़ गया था. साल 1998 में उसकी शादी श्यामली देवी से हुई. इससे उसकी दो बच्चियां हैं. नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह जेल से वापस आने पर पतिराम मांझी ने अपने घर में गरीबी का माहौल देखा. आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. पत्नी श्यामली बताती है कि साल 2002 में वह काम करने के बहाने घर से निकला, तो फिर वापस नहीं आया.

घर में रहकर पत्नी ने बच्चों को पाला-पोसा

पतिराम मांझी उर्फ अनल दा भले ही एक करोड़ का इनामी नक्सली घोषित कर दिया गया, लेकिन उसके घर की आर्थिक स्थिति आज भी अच्छी नहीं है. घर की गरीबी मिटाने के लिए ही पतिराम मांझी ने घर छोड़ा था. लेकिन, उसने कभी मुड़कर यह नहीं सोचा कि घर छोड़ने के बाद उसकी पत्नी, बच्चे, मां-बाप कैसी जिंदगी जी रहे होंगे? वह पूरे 23 साल तक खून-खराबे और नक्सली गतिविधियों में करनामों पर कारनामा करता रहा. पतिराम मांझी की पत्नी श्यामली देवी बताती हैं कि उसके जाने के बाद मिट्टी का घर ढह गया. घर ढहने के बाद वह अपने बच्चों को लेकर देवर के पास चली गईं. श्यामली के दो देवर हैं. ये दोनों देवर खेती-बाड़ी करने के साथ मजदूरी भी करते हैं. उन्होंने इन्हीं दो देवरों के साथ रहते हुए अपनी दोनों बच्चियों को पाला-पोसा और बाद में उन दोनों की शादी भी की.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एक महिला समेत 4.49 करोड़ के इनामी 13 नक्सली ढेर

दोनों बेटियों का रो-रोकर है बुरा हाल

पतिराम मांझी अपने कर्मों से भले ही अनल दा नामक कुख्यात नक्सली बन गया, लेकिन उसके मारे जाने के बाद पूरा गांव गम में है. पतिराम मांझी के परिवार वालों का कहना है, ‘अपनों को खोने का गम तब और गहरा हो जाता है, जब अंतिम विदाई के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.’ सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने वाले पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के घर के बाहर पूरे गांव के लोग खड़े नजर आए. सबके चेहरों पर गम साफ झलक रहा था. पतिराम के उन दो बेटियों को रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें अपने बाप का चेहरा तक याद नहीं है. उन्हें इस बात का मलाल हमेशा बना रहेगा कि उनका भी एक बाप था, जिसका प्यार उन्हें कभी नसीब न हुआ. यह मलाल पतिराम मांझी की उन दो बेटियों को पूरी जिंदगी दर्द देता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: ओड़िशा बैंक डकैती केस में बड़ा खुलासा, धनबाद से दो बदमाश गिरफ्तार, सोना और स्कॉर्पियो बरामद

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें