ePaper

एसएसबी जवानों ने कई इलाकों में की साफ-सफाई

3 Dec, 2025 9:49 pm
विज्ञापन
एसएसबी जवानों ने कई इलाकों में की साफ-सफाई

एसएसबी 16वीं वाहिनी एवं इसके सभी समवायों की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देश पर एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तीसरे दिन मंगलवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

विज्ञापन

जमुई . एसएसबी 16वीं वाहिनी एवं इसके सभी समवायों की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देश पर एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तीसरे दिन मंगलवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. अभियान की शुरुआत सुबह से ही कर दी गयी थी, जिसमें जवानों ने कई इलाकों में कचरा हटाने, प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण और गंदगी साफ करने का कार्य प्रमुखता से किया. अभियान के तहत एसएसबी जवानों ने विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ मिलकर परिसर की सफाई की और कक्षाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया. बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी बुनियादी जानकारी दी गई और प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने का संदेश दिया गया. कचरा संग्रहण, पेड़-पौधों की देखभाल और परिसर की सुंदरता बनाये रखने को लेकर भी संयुक्त पहल की गई. विद्यार्थियों ने भी उत्साह के साथ अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छता के महत्व को समझने का प्रयास किया. कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह जनभागीदारी का विषय है. एसएसबी का उद्देश्य समाज में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण निर्माण के प्रति लोगों को प्रेरित करना है. उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छता का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे. इस अभियान में बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान, शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANKAJ KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें