ePaper

खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के विकास का माध्यम

6 Dec, 2025 10:51 pm
विज्ञापन
खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के विकास का माध्यम

100 विद्यालयों के 1000 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, रविवार को होगा सम्मान समारोह

विज्ञापन

जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, डीएम ने किया शुभारंभ

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, शिक्षा एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिले में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 विद्यालयों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज की. उद्घाटन समारोह में अधिकारियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और निष्पक्ष खेल की प्रेरणा दी. इस दौरान कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का माध्यम है. पहले दिन खो-खो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, फुटबॉल, लंबी कूद और चक्का फेंक जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जूनियर खो-खो बालक वर्ग में मणिदीप जमुई विजेता और टीएमयूएम लछुआड़ उपविजेता रहे. जैवलिन थ्रो बालिका वर्ग में निकिता कुमारी (टीएमयूएम लछुआड़) ने प्रथम, अदिति कुमारी (जेपीएस झाझा) ने द्वितीय और किरण कुमारी (जेपीएस डूडों) ने तृतीय स्थान हासिल किया. जूनियर जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में श्रीलाल हंसदा (चकाई) प्रथम, हिमाचल कुमार व अमन कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. सीनियर शॉट पुट बालक वर्ग में मनीष कुमार (जवाहर स्कूल सिकंदरा) ने बाजी मारी. फुटबॉल बालक वर्ग में आरकेएचएस कृष्णपट्टी ने विजेता तथा हरिओम इंटरनेशनल ने उपविजेता का खिताब हासिल किया. लंबी कूद की विभिन्न श्रेणियों में भी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. सीनियर बालक वर्ग में प्रिंस कुमार (टीएमबीएचएम लछुआड़) और जूनियर वर्ग में आरकेएसएच स्कूल के प्रिंस कुमार विजेता बने. बालिका वर्ग में परी राम (सेंट्रल स्कूल, गिद्धौर), मानसी कुमारी और प्रिया हेंब्रम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी (टीएमबीएचएम लछुआड़) प्रथम रहीं. जैवलिन थ्रो सीनियर बालक वर्ग में अब्दुल रहीम (आरकेएचएस कृष्णपट्टी) ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. चक्का फेंक में अमन कुमार (जेपीएस डूडों) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया.

खेल मंत्री करेंगी सम्मानित

आयोजन समिति ने बताया कि पहले दिन के सभी विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रविवार को बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण अवसर है. इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANKAJ KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें