21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना का इलाज : हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को मंजूरी

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दवा को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने (आईसीएमआर) द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन को कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी दी है.

जमशेदपुर : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन दवा को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने (आईसीएमआर) द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन को कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी दी है. इस मंजूरी की जानकारी झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग, अभियान निदेशक की ओर से जिले के डीसी व सिविल सर्जन को पत्र भेजकर दी गयी है. दवा उपयोग के लिए गाइडलाइन जारी की है.

15 साल से कम उम्र के बच्चों व आंख की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. परामर्श के मुताबिक, सिर्फ पंजीकृत चिकित्सा पेशेवर के निर्देश पर ही यह दवा दी जानी चाहिए. साथ ही दवा के इस्तेमाल में यह सावधानी अवश्य बरती जानी चाहिए. पहले 400 मिलीग्राम की दवा दिन में दो बार दी जाएगी. इसके बाद 400 मिलीग्राम सप्ताह में एक बार सात हफ्तों तक दी जायेगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel