15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं कर सकेंगे नकल

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस (Tata Steel Trade Apprentice 2021) की परीक्षा ऑनलाइन (online exam) होगी. परीक्षार्थी घर बैठे परीक्षा दे पायेंगे. परीक्षा लेने वाली एजेंसी एक विशेष सॉफ्टवेयर (examination software)के माध्यम से परीक्षा आयोजित करेगी.

Tata Steel Trade Apprentice 2021 Exam Date, जमशेदपुर न्यूज (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों की परीक्षा ऑनलाइन होगी. अभ्यर्थी घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल करना आसान नहीं होगा. परीक्षा एजेंसी ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिससे नकल करने पर अभ्यर्थी पकड़े जा सकेंगे. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पांच सितंबर के बाद होगी.

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से पांच सितंबर के बाद होगी. पहली बार यह न केवल ऑनलाइन होगी, बल्कि अभ्यर्थियों की परीक्षा को लेकर कोई सेंटर भी नहीं होगा. परीक्षार्थी घर बैठे परीक्षा दे पायेंगे. परीक्षा लेने वाली एजेंसी एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा आयोजित करेगी.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी जल्द कर लें ईमेल आईडी में सुधार

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास डेस्क टॉप, लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना आवश्यक होगा. डेस्क टॉप में वेव कैमरा लगाना होगा. एजेंसी सभी अभ्यर्थियों के ईमेल पर 30-31 अगस्त को लिंक भेजेगी. इस लिंक में परीक्षा कैसे होगी, इसकी पूरी जानकारी और सॉफ्टवेयर की जानकारी होगी.

Also Read: National Sports Day 2021 : राष्ट्रीय खेल दिवस से पहले झारखंड की इस हॉकी खिलाड़ी को रेलवे ने इस पद पर दी नौकरी

अगर 30-31 को लिंक ईमेल पर नहीं मिलता है तो अभ्यर्थी इसकी जानकारी एसएनटीआई में दे सकते हैं. जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा होगी, उसमें ऐसी तकनीक है कि जो भी अभ्यर्थी चीटिंग का प्रयास करेंगे, वह डिस्क्वालिफाइड (परीक्षा से बहिष्कृत कर दिये जायेंगे) कर दिये जायेंगे.

Also Read: दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, डालमिया भारत ग्रुप 758 करोड़ करेगा निवेश

आपको बता दें कि करीब दो साल बाद टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी आयी है. इसके लिए मैट्रिक पास युवाओं को मौका दिया गया है. इस बार टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा इंप्लाई वार्ड के अलावा नॉन इंप्लाई वार्ड को भी मौका दिया गया है. पिछले दिनों ईमेल आईडी में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था. उम्मीदवारों में अपनी ईमेल आईडी की जगह अपने रि‍श्तेदारों की ईमेल आईडी दे दी थी. इससे उन्हें समय से परीक्षा की सूचना मिलने में परेशानी हो सकती थी. ऐसी आशंका को देखते हुए इन्हें आवेदन में सुधार का मौका दिया गया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel