34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड पुलिस एसोसिएशन से जुड़े पुलिसकर्मी संतोष ने इंटर स्टेट टॉपर नंदिता का सपना किया पूरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी में कराया दाखिला

Jharkhand news, Jamshedpur news : झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Jharkhand Police Association) से जुड़े पुलिसकर्मी संतोष कुमार महतो की मदद से वर्ष 2020 में झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स स्टेट टॉपर नंदिता हरिपाल का सपना पूरा हुआ है. संतोष ने इंटर स्टेट टाॅपर नंदिता का एडमिश्न दिल्ली यूनिवर्सिटी में कराया. संतोष इससे पहले भी आर्थिक रूप से कमजोर कई स्टूडेंट्स की मदद कर चुके हैं.

Jharkhand news, Jamshedpur news : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Jharkhand Police Association) से जुड़े पुलिसकर्मी संतोष कुमार महतो की मदद से वर्ष 2020 में झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स स्टेट टॉपर नंदिता हरिपाल का सपना पूरा हुआ है. संतोष ने इंटर स्टेट टाॅपर नंदिता का एडमिश्न दिल्ली यूनिवर्सिटी में कराया. संतोष इससे पहले भी आर्थिक रूप से कमजोर कई स्टूडेंट्स की मदद कर चुके हैं.

संतोष कुमार महतो ने कहा कि जमशेदपुर की कदमा निवासी नंदिता हरिपाल वर्ष 2020 की झारखंड इंटर स्टेट टॉपर है. लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ थी. इसी कारण अच्छे कॉलेज में दाखिला कराने एवं आगे की पढ़ाई में होनेवाले खर्च का वहन करने का अनुरोध किया गया था. इस बात की जानकारी मिलने पर नंदिता का दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला कराया गया. नंदिता की पढ़ाई में होनेवाले खर्च का पहला माह का मासिक खर्च से संबंधित चेक झारखंड पुलिस एसोसिएशन, जमशेदपुर परिसर में मेरे स्तर से दिया गया.

6 स्टूडेंट्स का कर चुके हैं मदद

1. पुलिसकर्मी संतोष कुमार महतो आर्थिक रूप से कमजोर 6 होनहार स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं. इसके तहत अंकुर महतो के पिता के लकवाग्रस्त होने के कारण अंकुर को पढ़ाई में काफी परेशानी होने लगी. इस दौरान 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग कर NIT अगरतला में इस वर्ष दाखिला कराया गया है.

Also Read: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे लातेहार, बोले- गांव व टोलों तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं

2. वर्ष 2020 में मैट्रिक परीक्षा में जमशेदपुर जिला में टॉप 10 में 6 स्थान लाने वाले धालभूमगढ़ के लखिंद्र मुर्मू को उच्च शिक्षा के लिए मासिक खर्च का वहन किया

3. वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट में जमशेदपुर जिला में टॉप 10 में 7वें स्थान लाने वाली पटमदा की कल्याणी महतो को भी उच्च शिक्षा के लिए मासिक खर्च का वहन किया.

4. पटमदा में आदिम जनजाति के तहत सबर समुदाय के लालू सबर को प्रसाशनिक सेवा के लिए विनय एकेडमी, जमशेदपुर में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी.

5. परसुडीह के विनय महतो को रेलवे एवं बैंकिंग सेवा के लिए विनय एकेडमी, जमशेदपुर में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी.

6. चाकुलिया के अमन महतो के पिता भोलानाथ महतो का निधन वर्ष 2017 में हो गया. पिता के नहीं रहने पर अमन के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी. जानकारी मिलने पर संतोष कुमार ने उच्च शिक्षा के खर्च का वहन खुद उठाया.

10 IAS- IPS बनना मेरा सपना : संतोष कुमार महतो

संतोष कुमार महतो ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का मदद सभी को करनी चाहिए. संतोष का सपना है कि उनकी मदद से 10 IAS- IPS बने, ताकि इन स्टूडेंट्स का सपना भी साकार हो सके. इस कार्य में अन्य लोगों के सहयोग का भी तले दिल से शुक्रिया अदा किया.

Also Read: कोरोना काल में संस्था पाराडाइज ने बिखेरी खुशियां, ‘आशा’ के बच्चे अब कंप्यूटर पर करेंगे पढ़ाई

इधर, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के परिसर में नंदिता समेत अन्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को चेक देने के दौरान झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष जयपाल सिरका के अलावा ओड़िशा कुड़मी सेना अध्यक्ष जयमनी महंता, गंडा समाज के अध्यक्ष नरेश टांडिया, कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, समाजसेवी सपन महतो, माणिक चंद्र महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें