28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में ट्यूशन जा रही बच्ची से जबरदस्ती करने का प्रयास, युवक गिरफ्तार

बच्ची के पिता के अनुसार बच्ची करीब 3.30 बजे ट्यूशन जा रही थी. रास्ते में बारीनगर निवासी मो अज्जु ने पहले तो बच्ची को बहलाने फुसलाने का प्रयास किया, लेकिन जब बच्ची भागने लगी, तो मो अज्जू ने दौड़कर उसे पकड़ कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

Jharkhand Crime News: जमशेदपुर टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझाड़ में बुधवार को ट्यूशन जा रही सात वर्षीय बच्ची के साथ रास्ते में एक युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. बच्ची द्वारा चिल्लाने पर युवक ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद बच्ची दौड़कर घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर बस्तीवासी जुट गये. बस्तीवासी इस घटना से आक्रोशित थे. स्थानीय लोग युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बस्ती के एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर तस्वीर दिखी. इसके बाद बच्ची के घरवालों ने मामले की शिकायत टेल्को थाने में की.

जानकारी मिलने पर भाजपा नेता अंकित आनंद भी पहुंचे. बच्ची के पिता के अनुसार बच्ची करीब 3.30 बजे ट्यूशन जा रही थी. रास्ते में बारीनगर निवासी मो अज्जु ने पहले तो बच्ची को बहलाने फुसलाने का प्रयास किया, लेकिन जब बच्ची भागने लगी, तो मो अज्जू ने दौड़कर उसे पकड़ कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर घर पहुंची. भाजपा नेता अंकित आनंद ने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी करायी दर्ज

धातकीडीह बी ब्लाक रोड नंबर 4 निवासी फरहा परवेज ने बिष्टुपुर थाना में जान मारने की नियत से मारपीट और लज्जा भंग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जेठानी वशीरुन निशा उर्फ मुन्नी, जेठ इम्तियाज अहमद और भतीजा जैद के खिलाफ आरोप लगाये गये हैं. बुधवार को पारिवारिक विवाद में पानी के लिए मारपीट की घटना घटी थी. इसमें फरहा परवेज घायल हो गयी थीं.

Also Read: महिला प्रताड़ना में धनबाद आगे, गिरिडीह दूसरे तो बोकारो तीसरे स्थान पर, जानें किस जिले में क्या है अपराध का हाल
स्टेशन से नाबालिग बरामद

टाटानगर स्टेशन से एक नाबालिग को पकड़ा गया. परिजन बिना सूचना दिये भाग रहा था. वह पुरुलिया के बलरामपुर निवासी है. उसने बतााया कि वह घर छोड़कर जा रहा था. इसी बीच आरपीएफ ने पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों को सूचित कर उसको परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में आज से दो महीने तक पुलिस जवान और अधिकारी करेंगे डबल ड्यूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें