10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में QRT के जवानों की बैरक खंडहर में तब्दील, बारिश में भीग जाते हैं जवान

जमशेदपुर में आम सुरक्षा दे रहे क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के जवान खुद खतरे के बीच रहते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. लेकिन साकची थाना परिसर में बनी क्यूआरटी के जवानों की बैरक खंडहर में तब्दील हो चुकी है.

Jamshedpur News: आम जनता को सुरक्षा दे रहे क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के जवान खुद खतरे के बीच रहते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. दरअसल, साकची थाना परिसर में बनी क्यूआरटी के जवानों की बैरक खंडहर में तब्दील हो चुकी है. बैरक की छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि जवान ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. उन्हें हर पल अनहोनी का भय बना रहता है. छत से हमेशा पानी टपकता रहता है, जिससे जवानों के सामान व कपड़े भीग जाते हैं. बरसात में जवान प्लास्टिक से सामान को ढंक कर रखते हैं. छत से गिरने वाले प्लास्टर के टुकड़ों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोते हैं.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद बढ़े दिल के मरीज, 30 से 35 साल की आयु में हो रहा हार्ट अटैक

बैरक में चार बड़े-बड़े कमरे हैं. जिसमें वर्तमान में 30 जवान रहते हैं. लेकिन उनके मन में हमेशा डर रहता है. जवानों ने बताया उनकी ड्यूटी का कोई टाइम टेबल नहीं है. लेकिन बैरक से ज्यादा सुरक्षित वह खुद को ड्यूटी में मानते हैं. छत से प्लास्टर कई बार टूट कर जवानों पर गिरे हैं. इसके अलावा बैरक में अन्य कोई सुविधा नहीं है..

Also Read: जमशेदपुर में KCC Eye Hospital की लापरवाही ने छीन ली 8 लोगों की आंखें, 11 माह बाद खुलासा, जानें पूरा मामला
बैरक की छतों पर उग आये हैं पेड़

  • पौधे, दीवारों जम गयी है काई, खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त

  • पीने का पानी लाने व शौच के लिए जाना पड़ता है साकची थाना

  • बारिश में जलजमाव की भी समस्या

  • बैरक की जर्जर स्थिति को लेकर पत्राचार किया गया है. वरीय अधिकारी को भी जानकारी दी गयी है. बैरक को ठीक करने या नया बैरक निर्माण पर काम जल्द शुरू किया जायेगा.

रिपोर्ट : निखिल सिन्हा, जमशेदपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel