20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs KKR: विराट कोहली के अर्धशतक पर भारी पड़ी जेसन-नीतीश की पारी, केकेआर ने तोड़ा हार का सिलसिला

RCB vs KKR: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी.

RCB vs KKR, IPL 2023: सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नितीश राणा की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 21 रन से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा. नाइट राइडर्स के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम कप्तान विराट कोहली (37 गेंद में 54 रन, छह चौके) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी. उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

केकेआर ने दिया था 201 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लेग स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती (27 रन पर तीन विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. आंद्रे रसेल (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट हासिल किए. नाइट राइडर्स ने इससे पहले रॉय (29 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 56 रन) और कप्तान राणा (21 गेंद में 48 रन, चार छक्के, तीन चौके) की पारियों से पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

आरसीबी ने पावरप्ले में ही खो दिए थे 3 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावर प्ले में 58 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए. इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे कप्तान फाफ डुप्लेसी (17) ने उमेश यादव पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन सुयश की गेंद को बाउंड्री पर रिंकू सिंह के हाथों में खेल गए. सुयश ने इसके बाद शाहबाज अहमद (02) को पगबाधा किया जबकि ग्लेन मैक्सवेल (05) ने चक्रवर्ती की गेंद पर डेविड वाइसी को कैच थमाया.

Also Read: RCB vs KKR Highlights: केकेआर ने जीता मैच, आरसीबी को उसी के घर में 21 रनों से दी मात
कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

कप्तान कोहली हालांकि एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने पदार्पण कर रहे वैभव आरोड़ा पर चौके के साथ खाता खोला और फिर सुयश पर लगातार दो चौके मारे. लोमरोर ने सुनील नारायण पर दो छक्के मारे जबकि कोहली ने सुयश पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में दो रन के साथ 33 गेंद में मौजूदा टूर्नामेंट का अपना पांचवां अर्धशतक बनाया. कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

कोहली के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

आरसीबी के लिए विराट कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने रन जरूर बनाए, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. खासकर, ग्लेन मैक्सवेल और फैफ डु प्लेसी जैसे खिलाड़ी सस्ते में चलते बने. फैफ डु प्लेसी ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए, लेकिन तेज शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 22 रनों की धीमी पारी खेली. वहीं, केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि आंद्रे रसेल और सुयश शर्मा को 2-2 विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें