''अमेरिकन हॉरर स्टोरी'' के पांचवे सीज़न ''होटल'' में दिखेंगी पॉप स्टार लेडी गागा
22 Jun, 2015 12:42 pm
विज्ञापन

लोस एंजेलिस:20 वीं सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन की हॉरर संकलन टेलीविजन श्रंखला’अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ के आगामी पांचवे सीज़न’होटल’ में पॉप स्टार लेडी गागा अभिनय करती दिखेंगी. डेडलाइन के मुताबिक गागा और चयन जैक्सन को लेकर पहले कुछ असमंजस की स्थिति थी लेकिन लेखक रेयान मर्फी ने मुद्दों का हल कर दिया है.मर्फी कहते है "लोग मुझसे […]
विज्ञापन
लोस एंजेलिस:20 वीं सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन की हॉरर संकलन टेलीविजन श्रंखला’अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ के आगामी पांचवे सीज़न’होटल’ में पॉप स्टार लेडी गागा अभिनय करती दिखेंगी.
डेडलाइन के मुताबिक गागा और चयन जैक्सन को लेकर पहले कुछ असमंजस की स्थिति थी लेकिन लेखक रेयान मर्फी ने मुद्दों का हल कर दिया है.मर्फी कहते है "लोग मुझसे पूछ रहे हैं ‘कितने गाने होंगे?’ और मैं कहता हूं ‘कोई गाना नहीं’. दिलचस्प है कि इस बार हम कई गायकों को ला रहे हैं". इस शो में गागा सारा पौलसन, कैथी बेट्स और च्लोई सेविगनी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आयेंगी.
‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल’ में लॉस एंजिलिस के होटलों की खौफनाक कहानियां होंगी. मर्फी कहते हैं कि नया सीजन पहले की तुलना में और ज्यादा रोमांचक होगा. इसके कार्यकारी निर्माता डांटे डि लोरेटो और श्रृंखला रचनाकारों ब्रैड फलचक और रयान मर्फी कहते हैयह अक्टूबर 2015 में प्रीमियर के लिए सेट किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Tags
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




