32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मेंस्ट्रुअल हाइजीन के साधनों तक पहुंच का मुद्दा उठाने वाली, बिहार की रिया कुमारी को एवरटीन देगी ये सुविधा

Menstrual Hygiene Issues: महिलाओं के हाइजीन ब्रांड एवरटीन रिया कुमारी की बीए की शिक्षा भी स्पांसर करेगा क्योंकि उन्होंने साहस के साथ महिलाओं के ‘सच्चे’ सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया और मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर खुल कर चर्चा की.

Menstrual Hygiene Issues: एवरटीन की #BloodyHypocrisy कैम्पेन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए महिलाएं और पुरुष अपनी कमर पर लाल स्कार्फ बांध रहे हैं, इस मुहिम का लक्ष्य है कि भारत में माहवारी के बारे में बातचीत को सामान्य बनाया जाए. बिहार में हाल में हुई घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए भारत के प्रसिद्ध महिला हाइजीन ब्रांड ने घोषणा की है कि वह रिया कुमारी को एक साल तक सेनेटरी पैड्स मुहैया कराएगा. गौरतलब है कि 20 वर्षीय इस छात्रा ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाली निर्धन लड़कियों व महिलाओं के पास मेंस्ट्रुअल हाइजीन के साधनों तक पहुंच के मुद्दे को उठाया था.

मासिक धर्म पर बातचीत को सामान्य बनाने के लिए अभियान

एवरटीन इस वक्त एक सामाजिक मुहिम #BloodyHypocrisy चला रहा है जिसका लक्ष्य है मासिक धर्म के रक्त पर भी बातचीत को वैसा ही सामान्य बनाना जैसा की चोट से निकलने वाले खून पर बात होती है. देश में कोविड लॉकडाउन के दौरान एवरटीन ने भारत भर में वंचित तबके की हजारों महिलाओं को उनके द्वार तक जा कर मुफ्त सैनिटरी पैड बांटे हैं.

रामविलास राय कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा हैं रिया

पैन हैल्थकेयर के सीईओ चिराग पण ने कहा, ‘मासिक धर्म संबंधी हाइजीन को निषेध विषय माना जाता रहा है और हमेशा से इस पर धीमे स्वर में बात होती आई है. इसे बदलना ही होगा! हमें ऐसी और भी रिया कुमारी चाहिए जो आगे आकर साहस के साथ मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा कर सकें. हमें रिया के साहस को सलाम करते हैं कि उन्होंने इतने आत्मविश्वास के साथ एक सार्वजनिक मंच पर इस बाबत सवाल उठाया. रिया को एक वर्ष तक ऐवरटीन के नीम औैर सैफ्लावर सैनीटरी पैड्स की सप्लाई हमारी ओर से सराहना स्वरूप एक छोटा सा उपहार है जो हम उन्हें उनके जज़्बे के लिए भेंट कर रहे हैं क्योंकि हमारा भी यह मानना है की मेंस्ट्रुएशन के बारे में समाज में फैली #BloodyHypocrisy खत्म होनी चाहिए.रिया की ग्रेजुएशन की पढ़ाई का खर्च भी हम वहन करेंगे.’ रिया इस समय हाजीपुर में रामविलास राय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं.

महिलाएं मेंस्ट्रुअल हाइजीन के मुद्दों पर भी निसंकोच बात करें

एवरटीन उत्पादों के निर्माता वैट एंड ड्राई पर्सनल केयर के सीईओ हरिओम त्यागी ने कहा, ‘हमारा 2022 ऐवरटीन मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे दर्शाता है कि 23.5 प्रतिशत महिलाएं अनियमित माहवारी होने पर डॉक्टर से परामर्श नहीं करती हैं, यहां तक कि किसी सहेली या परिवार के सदस्य से भी इस बारे में सलाह नहीं लेतीं. #BloodyHypocrisy हमारा आवाह्न है कि पीरियड्स की चर्चा सामान्य ढंग से की जाए ताकि हर एक महिला इतनी सशक्त बन पाए कि किसी भी अन्य विषय की ही तरह मेंस्ट्रुअल हाइजीन के मुद्दों पर भी निसंकोच बात कर सके.’

यह किस किस्म का सशक्तिकरण?

एक सप्ताह पहले #BloodyHypocrisy कैम्पेन शुरु हुई थी, देश के सभी हिस्सों से महिलाएं व पुरुष अपनी कमर पर लाल स्कार्फ बांध कर अपने फोटो और वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहे हैं और इस कैम्पेन के साथ जुड़ रहे हैं. #BloodyHypocrisy कैम्पेन पर जागरुकता फैलाने के लिए एवरटीन सोशल मीडिया की सबसे दिलचस्प पोस्ट पर गिफ्ट हैम्पर भी दे रहा है. कंपनी की वैबसाइट everteen-neud.com पर एक ब्लॉग का अंश है, ‘भारत में, नवरात्र में लड़कियों को देवी का प्रतीक मान कर पूजा जाता है… फिर भी जब वह महीने में पांच दिन असहजता से गुजरती है तब कोई उसके बारे में परवाह नहीं करता. हिपोक्रेसी ऐसी ही होती है और हमें इसे समाप्त करना होगा. अपनी बेटियों को शिक्षित करने का क्या फायदा अगर वे खुल कर उस विषय पर नहीं बोल सकतीं जो उनके लिए इतना अहम है? यह किस किस्म का सशक्तिकरण है?’

हर साल होता है मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे

एवरटीन 2014 से सालाना मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे करती आ रही है. स्त्रियों के संपूर्ण अंतरंग हाइजीन के क्षेत्र में अग्रगामी यह ब्रांड ‘फिक्स योर पीरियड्स’ और ‘शी नीड्स पैड’ जैसी कैम्पेन के द्वारा नारी एवं मासिकधर्म हाइजीन के बारे में सक्रियता से जागरुकता बढ़ाता आ रहा है. एवरटीन मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के तकरीबन 800 वैश्विक सहयोगियों में से एक है. इस प्लेटफॉर्म को यूनिसेफ और विश्व बैंक जैसे संगठनों का समर्थन है. इसके माध्यम से दुनिया भर में जागरुकता फैलाई जाती है की मासिकधर्म की वजह से महिलाओं एवं औरतों को कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और फिर इन चुनौतियों के समाधानों पर प्रकाश डाला जाता है. आज, एवरटीन 35 से ज्यादा भिन्न इंटीमेट हाइजीन और वैलनेस उत्पाद पेश करता है जिनमें शामिल हैं- सैनिटरी पैड, मेंस्ट्रुअल कप, बिकिनी लाइन हेयर रिमूवर क्रीम, इंटीमेट वॉश, टॉयलेट सीट सैनिटाइज़र, फर्टिलिटी व प्रेगनेंसी टैस्ट किट, फेमनिन सिरम आदि. अमेज़न, फ्लिपकार्ट, नायका, पर्पल, स्नैपडील, पेटीएम आदि ऑनलाइन मार्केटप्लेसिस पर ऐवरटीन बेस्टसेलर है. इस ब्रांड के उत्पाद ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सउदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका, यूएस, यूके, वियतनाम तथा कई अफ्रीकी देशों जैसे घाना, कीनिया, नामीबिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूगांडा में भी निर्यात किए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें