21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Virus : नौ लक्षणों के आधार पर करें कोरोना की पहचान, जानिये क्या हैं वो लक्षण

कोरोना संक्रमण को लेकर दुनियां के तमाम देशों में हर दिन नये शोध हो रहे हैं. शुरुआत में रोग की पहचान के लिये तीन लक्षण बताये गये थे. पूरी दुनिया में हुए शोध के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी देश की अग्रणी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना संक्रमण से जुड़े नौ नये लक्षण जारी किये हैं

अररिया : कोरोना संक्रमण को लेकर दुनियां के तमाम देशों में हर दिन नये शोध हो रहे हैं. शुरुआत में रोग की पहचान के लिये तीन लक्षण बताये गये थे. पूरी दुनिया में हुए शोध के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी देश की अग्रणी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना संक्रमण से जुड़े नौ नये लक्षण जारी किये हैं. साथ ही कोरोना से जुड़ी आपातकालीन लक्षणों की जानकारी भी जारी की है.छह नये लक्षणों की हुई पहचानपहले कोरोना संक्रमण की पहचान तीन लक्षणों के आधार पर की जाती थी.

सीडीएस ने नये सिरे से इसमें नौ नये लक्षण जोड़े हैं. इससे रोग की पहचान करना पहले से ज्यादा आसान होगा. मालूम हो कि पहले सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द की शिकायत को कोरोना संक्रमण से जुड़े लक्षण के तौर पर देखा जाता था. देश- दुनिया में संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर सीडीएस ने जो नये लक्षणों से जुड़ी सूची जारी की है. ठंड लगना, कंपकपी, मांसपेशियों में दर्द, सर दर्द, गले में खरास, गंध व स्वाद की पहचान खत्म होने के लक्षणों को शामिल किया गया है.

सांस लेने में तकलीफ व सीना में दर्द रोग के आपातकालीन लक्षणसीडीएस ने रोग के सामान्य लक्षणों के साथ-साथ इससे जुड़े कुछ आपातकालीन लक्षणों का भी खुलासा किया है. किसी भी तरह के आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील लोगों से की गयी है.

रोग के आपातकालीन लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, छाती में लगातार दर्द व दवाब महसूस होना, दिमाग मे संशय की स्थिति, ओंठ व चेहरे का रंग नीला पड़ जाने के लक्षण शामिल हैं.इन बातों को रखें ख्यालसीडीएस ने संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सुझाव लोगों को दिये हैं. इसमें सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल, लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग, हाथों की नियमित सफाई, अफवाहों से बचने की सलाह महत्वपूर्ण है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel