14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Green Peas खूब खा रहे? रहें सावधान, उठाने पड़ सकते हैं सेहत संबंधी ये नुकसान

Green Peas Side Effects: सर्दियों में हरी मटर की एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट डिश बनाई और खाई जाती है. वैसे तो इसका सेवन फायदेमंद है लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से सेहत संबंधी कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.

Green Peas Side Effects: मटर में पाया जाने वाला विटामिन शरीर में कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत करता, लेकिन बहुत अधिक मात्रा में मटर का सेवन करने से सेहत संबंधी कई तरह की परेशानी शुरू हो सकती है. यानी सर्दियों के मौसम में मिलने वाली हरी मटर के स्वादिष्ट डिशेज एंज्वाय करें लेकिन अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए.

हरी मटर ज्यादा खाने से कम हो सकता है कैल्सियम का लेवल

हरी मटर में प्रोटीन, अमीनो एसिड और फाइबर भरपूर मात्रा में होती है. इसमें विटामिन डी भी होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है, लेकिन इसे बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से कैल्शियम का लेवल कम होने लगता है और यूरिक एसिड बढ़ता है. यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द की समस्या शुरू हो सकती है. अधिक मात्रा में मटर खाने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं साथ ही गठिया से ग्रस्त लोगों के लिए ज्यादा परेशानी खड़ी हो सकती है.

पेट में दर्द और सूजन की हो सकती है समस्या

हरी मटर ज्यादा खाने से पेट दर्द, पेट में सूजन जैसी समस्या हो सकती है. इससे गैस की प्रॉब्लम बढ़ सकती है. मटर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है. ज्यादा मात्रा में मटर खाने से इसे पचाने में परेशानी होती है और मटर में मौजूद लेक्टिन पेट में सूजन को बढ़ाने का काम करता है. मटर ज्यादा खाने से पेट खराब होने की समस्या भी हो सकती है.

बॉडी फैट बढ़ता है

हरी मटर प्रोटीन और फाइबर का बहुत अच्छा सोर्स है, लेकिन अधिक मात्रा में मटर का सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बॉडी फैट भी बढ़ा सकता है. इतना ही नहीं मटर में मौजूद फाइटिक एसिड और लेक्टिन शरीर को पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं. यनी ज्यादा मात्रा में मटर के खाने से शरीर को पोषक तत्व मिलने में परेशानी हो सकती है.

Also Read: सर्दियों में सूखी नाक की समस्या से परेशान हैं? इन घरेलू नुस्खों से पाएं मिनटों में छुटकारा
हरी मटर ज्यादा खाने से प्लेटलेट्स काउंट कम होने की संभावना

हरी मटर ज्यादा खाने से शरीर में विटामिन K का लेवल बढ़ जाता है. ये खून को पतला करता है और प्लेटलेट्स काउंट को कम कर देता है. ऐसा होने से घाव भरने में ज्यादा समय लगता है. जिन्हें पेट से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो उन्हें इसका सेवन कम करना चाहिए वरना परेशानी बढ़ सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel