11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 5% लोगों को सिकल सेल एनिमिया, लगभग 12% जनजातीय आबादी इसके चपेट में

झारखंड में करीब पांच फीसदी आबादी सिकल सेल एनिमिया से पीड़ित है. जनजातीय आबादी इससे सबसे ज्यादा पीड़ित है. जनजातीय आबादी के लगभग 12 फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.

रांची. झारखंड में करीब पांच फीसदी आबादी सिकल सेल एनिमिया से पीड़ित है. जनजातीय आबादी इससे सबसे ज्यादा पीड़ित है. जनजातीय आबादी के लगभग 12 फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. हिमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत है, क्योंकि पीड़ित लड़के-लड़की की अगर शादी हो जाती है, तो जन्म लेनेवाले बच्चों में इस बीमारी की जटिलता ज्यादा हो जाती है. ऐसे में शादी से पूर्व जनजातीय आबादी की स्क्रीनिंग के लिए कैंप लगाना चाहिए. इधर, एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट में झारखंड के छह से 59 महीने के 67.5 फीसदी बच्चे एनिमिया से पीड़ित पाये गये हैं. इसके अलावा 15 से 49 साल की 65.3 फीसदी महिलाएं एनिमिया से पीड़ित हैं. वहीं, 56.8 फीसदी गर्भवती महिलाओं में एनिमिया से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

अभियान का शुभारंभ कांके प्रखंड स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ भारत के 17 राज्यों में किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश के शाहदौल जिले से इसका ऑनलाइन शुभारंभ किया. वहीं झारखंड में इस अभियान का शुभारंभ रांची के कांके प्रखंड की कोकदोरो पंचायत स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में किया गया.

Also Read: रिम्स में स्टाफ नर्स बनाने के नाम पर 18 लाख ठगने वाले दो गिरफ्तार, खुद को बताया था वित्त सचिव

सिकल सेल एनीमिया से निबटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में चलेगा अभियान : मंत्री

रांची के कांके प्रखंड के कोकदोरो पंचायत स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री के हाथों शुरू किये गये इस उन्मूलन अभियान के विजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में इस रोग से निबटने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित 25 मरीजों के बीच सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया. वहीं 15 मरीजों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, एमडी एनएचएम आलोक त्रिवेदी, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जिप सदस्य हिना परवीन, बीडीओ शिलवंत कुमार भट्ट, सीएस डॉ विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel