ePaper

Dark Circles Home Remedy: घर पर बनाएं ये 3 असरदार आई मास्क,7 दिनों में दिखेगा फर्क

24 Jan, 2026 3:26 pm
विज्ञापन
Dark Circles Home Remedy: घर पर बनाएं ये 3 असरदार आई मास्क,7 दिनों में दिखेगा फर्क

Dark Circles Home Remedy

Dark Circles Home Remedy : थकी हुई आंखें और डार्क सर्कल्स छीन रहे हैं आपके चेहरे की रौनक. इन असरदार घरेलू उपायों से पाएं काले घेरों से हमेशा के लिए छुटकारा और अपनी त्वचा को बनाएं बेदाग और ग्लोइंग.

विज्ञापन

Dark Circles Home Remedy: आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में मोबाइल और लैपटॉप हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुके हैं. स्क्रीन पर घंटों समय बिताना हमारी मजबूरी है लेकिन इसका सीधा खामियाजा हमारी आंखों को भुगतना पड़ता है.नींद की कमी और बढ़ते तनाव की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना एक आम समस्या बन गई हैं. ये डार्क सर्कल्स न केवल आपके चेहरे की कुदरती चमक छीन लेते हैं बल्कि आपको समय से पहले उम्रदराज और थका हुआ भी दिखाते हैं.ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप डार्क सर्कल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और चेहरा भी ग्लाेइंग बना सकते हैं.

खीरा और गुलाब जल का हाइड्रेटिंग मास्क

  • सामग्री: आधा खीरा, 2 चम्मच गुलाब जल.
  • बनाने का तरीका: खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं.
  • कैसे लगाएं: दो कॉटन पैड्स को इस मिश्रण में डुबोएं और अपनी आंखों पर रखकर 15 से 20 मिनट के लिए लेट जाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
  • फायदा : खीरा आंखों की सूजन को कम करता है और गुलाब जल त्वचा को अंदर से निखारता है.

आलू और शहद का ब्राइटनिंग मास्क

  • सामग्री: 1 छोटा कच्चा आलू, आधा चम्मच शहद.
  • बनाने का तरीका: आलू को पीसकर उसका पेस्ट बना लें या रस निकाल लें. इसमें शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंटें.
  • कैसे लगाएं: इस पेस्ट को हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.
  • फायदे: आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो जिद्दी कालेपन को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं.

एलोवेरा और विटामिन-इ नाइट मास्क

  • सामग्री: 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1 विटामिन-इ कैप्सूल
  • बनाने का तरीका: एलोवेरा जेल में विटामिन-इ कैप्सूल का तेल निकाल कर अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि यह सफेद क्रीमी टेक्सचर न बन जाए.
  • कैसे लगाएं: रात को सोने से पहले अपनी रिंग फिंगर से आंखों के चारों ओर सर्कुलर मोशन में 2 मिनट मसाज करें. इसे रात भर लगा रहने दें.
  • फायदा : यह मास्क रात भर आपकी स्किन को रिपेयर करता है और डार्क सर्कल्स को जड़ से खत्म करने में मदद करता है.

यह भी पढ़े : Glowing Skin Tips: ओस की बूंदों का कमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

यह भी पढ़े : Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार

यह भी पढ़े : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें