28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Tourism: नये साल में आइये गुमला, सुग्रीव गुफा समेत घूमने-फिरने की सुंदर जगह है पंपापुर

झारखंड के गुमला में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस है जहां आपका मनमोह लेगा. यहां ऐतिहासिक के साथ-साथ पौराणिक, और धार्मिक स्थलों की भरमार है जहां आप नये साल में भरपूर आनंद उठा सकते हैं. इन टूरिस्ट प्लेस पर आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते है. वहीं, रेल और वायु मार्ग से भी पहुंच सकते हैं.

Jharkhand Tourism: नये साल में घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं, तो झारखंड में कई टूरिस्ट प्लेस है जहां का आकर्षण आपका मनमोह लेगा. एेसा ही है गुमला जिला के पालकोट प्रखंड क्षेत्र स्थित पर्यटन क्षेत्र. यहां कई प्राचीन धरोहर है. जिसे देखा जा सकता है. इस क्षेत्र को प्रकृति ने खुद संवारा है. इसलिए इस क्षेत्र की सुंदरता देखने योग्य है.

Undefined
Jharkhand tourism: नये साल में आइये गुमला, सुग्रीव गुफा समेत घूमने-फिरने की सुंदर जगह है पंपापुर 4

पंपापुर में घूमने-फिरने की है कई जगह

पालकोट प्रखंड का प्राचीन नाम पंपापुर है. यह धार्मिक के अलावा पर्यटक स्थल भी है. पालकोट पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का जीता जागता उदाहरण है. यहां प्राचीन ऋष्यमुख पर्वत है, जो आज भी यह साक्षात है. यहां मलमली गुफा है. जहां राजा बलि के डर से सुग्रीव छिपकर रहते थे. यह गुफा आज भी रामायण युग की कहानी बयां करती है. गुमला और सिमडेगा मार्ग में पड़ने के कारण यह इलाका बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बंगाल व झारखंड राज्य का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है. नागवंशी राजाओं का भी यह गढ़ रहा है.

Undefined
Jharkhand tourism: नये साल में आइये गुमला, सुग्रीव गुफा समेत घूमने-फिरने की सुंदर जगह है पंपापुर 5

पंपापुर की विशेषताएं

मां दशभुजी महारानी मंदिर, मां पंपा भवानी पर्वत शिखर, बाबा बूढ़ा महादेव मंदिर, बाघलता भवानी, बनजारिन देवी, बेंगपाट, शीतलपुर, मलमलपुर, पवित्र निर्झर, घोड़लत्ता, हनुमान मंडा, केवड़ा लत्ता, गोपाल साईं मंडा, नवरत्न मंडा, गोबरसिल्ली, राकस टंगरा, मड़वालत्ता, मुनीडेरा, राकस टुकू, पंपा सरोवर, सुग्रीव टुकू, शबरी गुफा, लालगढ़, शेष नाग, योगी टोंगरी, मंतगमुनी का शंख, तरंगन गढ़ा, दलदली पोखर, त्रिवेणी देवराहा बाबा, कौरव पांडव पहाड़, देवगांव व सैंकड़ों काजू के पेड़ हैं.

Undefined
Jharkhand tourism: नये साल में आइये गुमला, सुग्रीव गुफा समेत घूमने-फिरने की सुंदर जगह है पंपापुर 6
Also Read: Jharkhand Tourism: नये साल में घूमने का बना रहें प्लान, तो गुमला आइये, आपको मिलेंगे कई पिकनिक स्पाॅट

कैसे जाएं और कहां ठहरें

पालकोट गुमला से 25, रांची से 100 व सिमडेगा जिला से 55 किमी दूर है. यह नेशनल हाइवे से एक किमी दूर है. यहां सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पूरे परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं. सुबह छह से रात सात बजे तक बस व दर्जनों छोटी बड़ी गाड़ियां चलतीं है. पिकनिक स्पॉट के समीप घनी आबादी वाला गांव है. यहां होटल है. लेकिन सिर्फ खानपान के लिए है. दूसरे जिले के लोग अगर यहां आते हैं, तो गुमला शहर में ठहरने के लिए होटल है. टेंपो, बोलेरो व अन्य गाड़ी से यहां जा सकते हैं.

परेशानी हो तो यहां फोन करें
एसडीपीओ : 9471182118
पालकोट थाना : 9431706215
प्रभात खबर : 7004243637

रिपोर्ट : जगरनाथ/अंकित, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें