14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand news: गुमला के नेतरहाट घाटी में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

गुमला के नेतरहाट मुड़ी माटी घाटी में दो गाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि महिला सहित तीन लोग घायल हो गये.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के नेतरहाट मुड़ी माटी घाटी में मारुति और बोलेरो के बीच सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी, बिशुनपुर में भरती कराया गया. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया. दूसरी ओर, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.

दो की मौत, तीन घायल

इस सड़क दुर्घटना में बिशुनपुर प्रखंड के सुदामा मुंडा (40 वर्ष) और लोहरदगा जग बगीचा के गुड्डू महतो (45 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, कार में सवार सुदामा मुंडा की पत्नी मुन्नी देवी (38 वर्ष), घाघरा थाना के देवाकी पीठवर टोली निवासी बलकू महली (29 वर्ष) और लोहरदगा जग बगीचा निवासी अमित उरांव (18 वर्ष) घायल हैं.

मृतक सुदामा मुंडा मछली बेचने का करता था काम

इधर, घटना के संबंध में घायल बलकू महली ने बताया कि सुदामा मुंडा एवं उनकी पत्नी मुन्नी देवी बाजार में ऑर्डर पर मछली बेचने का काम करते हैं. शुक्रवार को नेतरहाट पुलिस कैंप में डेढ़ क्विंटल मछली का ऑर्डर मिला था. बड़ा ऑर्डर मिलने पर मछली काटने के लिए सुदामा मुंडा के साथ गये थे. शुक्रवार को सुदामा दो लोगों को मछली काटने के लिए लोहरदगा से लेकर आया और मुझे मेरे घर से साथ चलने को कहा. गाड़ी में सुदामा की पत्नी सहित पांच लोग सवार थे.

Also Read: गुमला में कोरवा जनजाति के ग्रामीण पहाड़ की तलहटी में जमा पानी से बुझाते अपनी प्यास, नहीं लेता कोई सुध

घायल गुमला रेफर

बताया कि नेतरहाट घाटी के मुड़ी माटी नामक स्थान पर पहुंचे, तो नेतरहाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मारुति को सीधी टक्कर मार दी. जिससे मारुति का हिस्सा सामने से पूरी तरह दब गया और सुदामा उसी में फंस कर दम तोड़ दिया. इधर, चिकित्सक ने बताया कि मुन्नी देवी का स्थिति गंभीर है. उसका दोनों हाथ एवं बायां पैर दो जगह से टूट गया है, जबकि बलकू का दाहिना हाथ एवं अमित का बायां पैर टूटा है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला, रेफर किया गया है. बताया जाता है कि घटना में शामिल बोलेरो कुजाम माइंस का है. उसमें माइंस कर्मी सवार थे. मगर एक्सीडेंट के दौरान बोलेरो का एयर बैग खुला और कर्मी बाल-बाल बच गये.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel