10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो समुदाय के बीच बढ़ा विवाद, गुमला के लरंगों में पुलिस ने मामला कराया शांत

jharkhand news: गुमला के लरंगो में नाबालिग से दुष्कर्म मामला के बाद दो समुदाय के बीच बढ़े विवाद को पुलिस ने शांत कराया. दोनों समुदाय के लोगों से बैठक कर मामला शांत कराया. वहीं, दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के पुसो थाना स्थित लरंगो टंगराटोली गांव में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद शनिवार की रात गांव में दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया था. रविवार की सुबह पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने गांव में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर मामला को शांत कराया. वहीं, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी निजाम अंसारी (30 वर्ष) को पुसो पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.

क्या है मामला

शनिवार को दिन के चार बजे लरंगो गांव की नाबालिग छात्रा को घर में अकेले पाकर निजाम अंसारी ने दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की खबर पूरे गांव में फैलते ही एक समुदाय के सैकड़ों लोग आरोपी के दुकान पहुंचे और निजाम को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसकी मुर्गी दुकान को आग लगा दिया था. जिसके बाद दो समुदाय में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था. दुष्कर्म और दो समुदाय में तनाव की सूचना मिलते ही पुसो थानेदार मिचराय पंड्या दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन माहौल को बिगड़ते देख तत्काल सीनियर अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, घाघरा थानेदार अभिनव कुमार, सिसई थानेदार रवि होनहांगा दलबल के साथ लरंगो गांव पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए घाघरा भेजा और रविवार को जेल भेज दिया.

रात 11 बजे केस दर्ज किया गया

इस मामले में पीड़िता ने रात्रि 11 बजे आरोपी निजाम के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें कहा गया है कि शनिवार को उसके माता-पिता लरंगो साप्ताहिक बाजार गये हुए थे. वह घर में अकेले थी. करीब 4 बजे निजाम अंसारी उसके घर आया और अकेले पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर मुंह बंद कर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. जिसके बाद बाजार जाकर पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी.

Also Read: झारखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में डीसी ने पकड़ी गड़बड़ी, वितरण से किया इनकार, दिया ये आदेश
पुलिस ने दोनों समुदाय के साथ की बैठक

शनिवार की पूरी रात एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, विनोद कुमार यादव पुसो, घाघरा, सिसई थाना और गुमला के जवान लरंगों गांव में कैंप किये हुए थे. रविवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में लरंगो गांव के ही महावीर टंगरा में दोनों समुदायों के साथ बैठक किया गया. जिसमें अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्णय लिया गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि निजाम के साथ मारपीट व दुकान में आग लगाये जाने की असली वजह पता नहीं होने के कारण कुछ देर के लिए उसका साथ दिया गया था. किंतु उसके कुकर्म की जानकारी मिलते ही सभी पीड़िता के साथ सहानुभूति रखते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया. बैठक में पुलिस पदाधिकारी समेत मुखिया सुफल उरांव, परदेसिया उरांव, विक्की दुबे, जहरूदीन अंसारी, जहरद अंसारी, कुदरत अंसारी, अलाउद्दीन हज़रत, झकड़ साहू, संजू साहू, सगनू साहू, चेतन साहू, चंदर साहू सहित दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है

आरोपी दो बच्चों का पिता है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. पुसो व घाघरा थाना में पूर्व में ही केस दर्ज है. घाघरा थाना में दर्ज डकैती के केस में जेल भी जा चुका है और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel