10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर के व्यापारी को लीज पर क्यों चाहिए 15 कोच? सामने आई यह वजह

व्यापारी के मुताबिक, उसने कई बार रेलवे को गोरखपुर से सीधे पुरी तक ट्रेन चलाने को लेकर पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बार लीज पर बोगियों को लेकर पुरी तक यात्रा कराने का सुनहरा अवसर है

Bharat Gaurav Yatra Yojana : गोरखपुर के एक व्यापारी ने भारत गौरव यात्रा योजना के तहत पारंपरिक बोगियों को लीज पर लेने के लिए आवेदन किया है. व्यापारी का कहना है कि उसे 15 कोच लीज पर चाहिए ताकि वह लोगों को पुरी की यात्रा करा सके.

व्यापारी ने कहा कि गोरखपुर और पुरी के बीच कोई सीधी रेल सेवा नहीं है. इसलिए वह लीज पर कोच लेना चाहता है ताकि पुरी में वह बुजुर्गों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करा सके. वहीं, आवेदन आने के बाद अब रेलवे कोच उपलब्ध कराने के साथ ही औपचारिकताएं पूरी कराने में जुट गया है.

Also Read: Good News: यूपी सरकार अगले महीने से देगी दोगुना मुफ्त राशन, जानें कब तक उठा सकेंगे लाभ

व्यापारी ने बताया कि कुछ समय पहले उनके समाज के कुछ लोग पुरी की यात्रा पर जा रहे थे. गोरखपुर से ट्रेन न होने की वजह से उन्हें वाराणसी जाना पड़ा. बस से वाराणसी जाते समय रास्ते में उनका सामान चोरी हो गया. इसके चलते सभी बिना पुरी गए वापस घर लौट आए.

Also Read: Indian Railways: रेलवे ट्रैक पर कोहरे का कहर, आगरा आने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द, ऐसे मिलेगा रिफंड

व्यापारी के मुताबिक, उसने कई बार रेलवे को गोरखपुर से सीधे पुरी तक ट्रेन चलाने को लेकर पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बार लीज पर बोगियों को लेकर पुरी तक यात्रा कराने का सुनहरा अवसर है.

लीज पर कोच लेने के लिए क्या करना होगा?

लीज पर कोच को किराये पर लेने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. उस समय एक लाख रुपये जमा करने होंगे, जो वापस नहीं होंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद 15 कोच के लिए 37 लाख 61 हजार 4 रुपये देने होंगे. इन 15 कोच में 6 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 2 एसएलआर और एक पेंट्रीकार होंगे. इसके बाद लीज शुल्क (15 साल) के रूप मे 2 करोड़ 52 लाख 94 हजार 606 रुपये देने होंगे. इसके बाद 900 रुपये प्रति किलोमीटर के दर से हर ट्रिप में परिचालन शुल्क देना होगा.

Also Read: Indian Railway News: रेलवे यात्री ध्यान दें, 1 दिसंबर से यूपी आने वाली इन ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन, List

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel