10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway News: रेलवे यात्री ध्यान दें, 1 दिसंबर से यूपी आने वाली इन ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन, List

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा फोर्ट, लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ, बरौनी-अंबालाऔर हावड़ा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है

इंडियन रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए 1 दिसंबर से कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने कई फैसला किया है. इनमें जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है. वहीं यूपी से होकर गुजरने वाली करीब 15 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है. इस संबंध में रेलवे की ओर से सूचना भी जारी की गई है.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा फोर्ट, लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ, बरौनी-अंबाला, डिब्रूगढ़-लालगढ़, शहीद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, न्यू तिनसुकिया से अमृतसर और हावड़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला कोहरे को देखते हुए किया गया है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं.

इन ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक

इसके अलावा रेलवे ने कई और ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई है. यहां देखें लिस्ट

– ट्रेन संख्या 05068 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 दिसंबर, 2021 से 25 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

– ट्रेन संख्या 05067 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

– ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद से सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

-ट्रेन संख्या 09404 सुल्तानपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

-ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद से वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

-ट्रेन संख्या 09408 वाराणसी से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 4 दिसंबर, 2021 से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

बता दें कि उत्तर भारत में ठंड के महीने में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिसके कारण रेलवे हर साल कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करती है. इस साल भी रेलवे ने कोहरे को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

Also Read: Indian Railways News: बेस किचन से यात्रियों को कब से मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, क्या कहते हैं IRCTC के अधिकारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel