ePaper

अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 56 लीटर शराब के सात तस्कर गिरफ्तार

8 Dec, 2025 6:43 pm
विज्ञापन
अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 56  लीटर शराब के सात तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज. बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहा है.

विज्ञापन

गोपालगंज. बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम ने देसी व विदेशी शराब मिलाकर लगभग 56 लीटर शराब बरामद की, साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पहली कार्रवाई विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रंजीत पुल के पास वाहन जांच के दौरान की गयी, जहां टीम ने 30 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में जादोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी दीपक यादव, कुचायकोट थाना क्षेत्र के जीत बरदाहा गांव निवासी काशीराम के पुत्र अजय कुमार राम तथा कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमवर्धा गांव निवासी धनंजय कुमार यादव, पुत्र शंभू यादव शामिल हैं. दूसरी कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी एनएच-27 के पास की गयी, जहां टीम ने 26 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त की. गिरफ्तार तस्करों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी भरत पटेल तथा मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी मुगल अंसारी, पुत्र हुकुम मियां शामिल हैं. तीसरी कार्रवाई नगर थाने के आधार मोड़ के पास एनएच 27 पर वाहन जांच के दौरान की गयी. यहां विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को उसकी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के यादवपुर दुकान वार्ड एक निवासी नौशाद अंसारी, पुत्र हनीफ अंसारी के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान पकड़े गये सभी आरोपियों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान तेज गति से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GOVIND KUMAR

लेखक के बारे में

By GOVIND KUMAR

GOVIND KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें