Giridih News :भूमि विवाद को ले घोरंजो में दो गुटों के बीच तनाव

Giridih News :दो सप्ताह पूर्व धरचांची कारोडीह में भूमि विवाद को लेकर हवाई फायरिंग और पेट्रोल बम चलाने की घटना के बाद एक बार फिर घोरंजो में दो गुट शनिवार के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस विवादित स्थल पर कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार विवादित जमीन पर एक पक्ष के शहादत मियां, अख्तर मियां और इसराइल मियां पर जबरन बांस-बल्ली लगाकर कब्जा करने की कोशिश का आरोप है. इसकी भनक लगने पर दूसरे पक्ष के गिरधारी पासी, बहादुर पासी और त्रिलोकी पासी ने पहुंचकर कब्जा करने से लोगों को मना किया. आरोप है कि पहला पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता चला गया. स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलते ही जमुआ के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास सदल-बल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल विवादित स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
क्या कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी
जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी. पुलिस ने मामले को शांत कर दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात सीओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




