ePaper

Giridh News :खरपोका में जल्द बनेगा अस्पताल : इरफान अंसारी

25 Jan, 2026 10:14 pm
विज्ञापन
Giridh News :खरपोका में जल्द बनेगा अस्पताल : इरफान अंसारी

Giridh News :खरपोका में बन रहे जामा मस्जिद की ढलाई के दौरान रविवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे. उन्होंने गांव में अस्पताल बनाने की घोषणा की.

विज्ञापन

लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में मुस्लिमों की आबादी 18 प्रतिशत है. झारखंड सरकार ने मुस्लिमों को सम्मान दिया है. यूपी जैसे राज्य की तरह यहां चलने नहीं दिया जायेगा. सभी एकजुट रहें. किसी का भी कोई बिगाड़ नहीं सकता. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो हमें दिया है, वह कोई नहीं दे सकता. मस्जिद के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मंत्री खरपोका के मदरसा जाकर, वह बच्चों से मिले. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो पीरटांड़ आने में डर लग रहा था, पर आने के बाद बहुत अच्छा लगा. लोगों का बहुत प्यार मिला. उन्होंने खरपोका में अस्पताल बनाने की घोषणा की. कहा कि इसके साथ ही पीरटांड़ के सभी अस्पतालों में अब सुधार लाया जायेगा. उन्होंने भाजपा से बचकर उसके खिलाफ एकजुट रहने की अपील की. मौके पर सदर खुर्शीद अंसारी, यूसुफ अंसारी, झामुमो प्रखंड सचिव अख्तर अंसारी, मुखिया तनवीर अलम, नुरूल हसन, मो एहसान, सदाकत अली, शब्बीर बक्शी, इमामुल अली, मेराज अंसारी, अताउल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

भाजपा के शासनकाल का खामियाजा भुगत रही झारखंड की जनता

झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी का रविवार को महागठबंधन के नेताओं ने जमुआ में जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमुआ के स्वास्थ्य विभाग में पिछले 20 वर्षों से महिला चिकित्सक नहीं है. इसकी मुख्य जिम्मेदार मोदी सरकार है. झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक भाजपा की सरकार थी. भाजपा के शासनकाल में राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गयी थीं. इसका खामियाजा आज भी आम जनता भुगत रही है. मौके पर जमुआ प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जुनैद आलम, झामुमो जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी. झामुमो के जिला सचिव चीना खान, प्रखंउ अध्यक्ष रंजीत कुमार,अमित गुप्ता, अश्वनीकुमार राय, सुभाष यादव, जलालउदीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, मो इरफान अंसारी, अबुजर नोमानी, रामानंद सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

गावां प्रखंड स्थित मदरसा अनवारुल इस्लाम मदरसा में आयोजित जलसा कार्यक्रम सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस में भाग लेने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे. जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. खोटमनाय व पटना चौक पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस दौरान डीलर संघ ने एक ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों ने माल्डा पीएचसी में स्थायी चिकित्सक व गावां सीएचसी में महिला चिकित्सक की मांग की. बाद में माल्डा पहुंचने पर लोगों ने उनका अभिनंदन हुआ. इस दौरान मदरसे में तालीम पूरा करने वाले सात बच्चों की दास्तारबंदी होगी. मदरसा के बगल में लड़कियों के मदरसा की शुरुआत लीलबनात मदरसा के रूप में होगी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी समेत झामुमो नेता इमरान अंसारी, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, वहाब खान, मंसूर आलम, शुभम भानु, रंधीर चौधरी, धीरज सिंह, मो अफजल, मो शमशीर, मो नसीम, शफीक अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRADEEP KUMAR

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें