30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी क्रिसमस : जिंगल बेल गाने से गूंज उठा इलाका, झूम उठे लोग

रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म लेने के साथ ही गिरजाघरों की घंटियां बजने लगीं. ‘आईज जनम लेलैं येशु... चरनी उपारे का तारा...., जिंगल बेल, जिंगल बेल... जिंगल ऑल द वे.... की धुन के साथ आतिशबाजी शुरू हो गयी.

रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म लेने के साथ ही गिरजाघरों की घंटियां बजने लगीं. ‘आईज जनम लेलैं येशु… चरनी उपारे का तारा…., जिंगल बेल, जिंगल बेल… जिंगल ऑल द वे…. की धुन के साथ आतिशबाजी शुरू हो गयी. चमकीला तारा, चरनी और क्रिसमस ट्री के बीच सांता क्लॉज के वेश में मसीही समुदाय के लोग बच्चों के साथ खुशी से झूम उठे और उपहार व टॉफियां बांटने लगे. मौका था प्रभु यीशु के जन्मोत्सव यानी क्रिसमस पर्व का. प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में शहर के पचंबा, मोहनपुर, कोलडीहा, शीतलपुर समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के गिरजाघरों में उत्सव का माहौल रहा. कई चर्चों में रविवार की रात में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. कई चर्च में रविवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा होगी.

सुसज्जित गिरजाघरों में हुए आयोजन 

इधर, प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ले रविवार की सुबह से ही मसीही समुदाय के लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया. क्रिसमस को ले गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. चर्च से लेकर घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री सजाया गया. बाजार में भी सुबह से शाम तक क्रिसमस केक व अन्य सामग्रियों की खरीदारी होती रही.

आज दिया जायेगा प्रभु यीशु का संदेश 

गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार महेशमुंडा, खोरीमहुआ, अलयटांड, ताराटांड़, तिलेबोनी मिशन में क्रिसमस को लेकर उत्साह का माहौल रहा. महेशमुंडा स्थित चर्च में रविवार की रात फादर मशिचरण, फादर दानियल, फादर मॉरिश आदि के नेतृत्व में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्रार्थना सभा के बाद यहां क्रिसमस केरॉल्स का आयोजन कर खुशियां मनायी गयी.

जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के टीका मगहा स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर स्थित चर्च में भी क्रिसमस की धूम है. यहां गिरजाघर को करीने से सजाया गया है. परिसर में आकर्षक चरनी बनाकर बालक यीशु, माता मरियम, पिता संत जोसेफ, गड़ेरिये की जीवंत प्रतिमाएं स्थापित कर सजाया गया है. फादर स्टीफन ने बताया कि सोमवार की सुबह यहां विशेष आराधना की जायेगी और प्रभु यीशु का संदेश दिया जायेगा.

Also Read: गिरिडीह : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले 10 अपराधी पकड़ाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें