Giridih News :मुखिया पर हमला मामले में पांच गिरफ्तार

Giridih News :बरजो मुखिया सुभाष यादव पर जनलेवा हमला मामले में मुखिया पुत्र सिकंदर कुमार यादव ने धनवार थाना में हरखी रोड के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिकंदर ने आवेदन में कहा है कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे उनके पिता घर पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान किसी ने फोन कर उन्हें डॉ भाभा स्कूल के पास बुलाया और वे आधा घंटा में लौटने की बात कहकर पैदल निकल गये. लगभग छह बजे पीसीआर वाहन की आवाज सुनकर निकला, तो लोगों ने बताया कि उनके पिता पर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया है. हॉस्पिटल में पिता को देख घटनास्थल पर लौटे तो सरजू यादव ने बताया कि वे पांचों हमलावर को पहचानते हैं. भीड़ ने दो हमलावर राजू दास और चंदन तुरी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. शेष हमलावरों में पंकज दास, पप्पू कुमार और सोनू कुमार थे, जो मौके से भाग गये. हालांकि, पुलिस ने उन्हें भी रात में ही गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




