Yeh Rishta Kya Kehlata Hai MAHA Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, अभीरा से शादी कैंसिल कर देता है. वह अभीरा को कहता है कि वह अरमान के लिए बनी है. वह उसे जाने के लिए कहेगा और अरमान संग हैप्पी लाइफ बिताने के लिए कहेगा. शो के नये प्रोमो में दिखाया गया कि अंशुमन एक कैफे में बेहोश होकर गिर जाएगा. डॉक्टर बताते हैं कि अंशुमन की मौत हो गई. अभीरा ये जानकर हैरान हो जाती है और उसे इस बात पर यकीन नहीं होता. अभीरा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है और डॉक्टर अंशुमन की मौत को कंफर्म कर देते हैं.
कियारा की वजह से अंशुमन की जाएगी जान ?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान को जब ये पता चलता है तो वह हॉस्पिटल जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा, अंशुमन की मौत कि जिम्मेदार है. दरअसल, उसकी दवाइयों की अदला-बदली कियारा की दवाइयों से हो जाएगी. यही वजह होगी अंशुमन की मौत का. दूसरी तरफ अंशुमन की बहन तान्या को जब ये पता चलेगा तो उसकी आंखों से आंसू नहीं रुकेंगे. वह अपने भाई को खोने का सदमा बर्दाशत नहीं करेगी. वह बदला लेने का फैसला करेगी. वह अपने भाई के लिए इंसाफ चाहेगी.
क्या अभीरा ने अंशुमन की ली जान?
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नये प्रोमो में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि अपनी जान लेने की धमकी देगी क्योंकि वह अकेले नहीं रहना चाहती है. अरमान उससे वादा करेगा कि वह उसे अकेले नहीं रहने देगा. दूसरी तरफ तान्या और कृष, अभीरा पर अंशुमन की मौत का आरोप लगाते हैं. वह दोनों कहते हैं कि अभीरा ने अंशुमन को जहर दिया है. अब अभीरा कैसे अपने आप को बेगुनाह साबित करेगी, ये देखने लायक होगा.
यह भी पढ़ें–Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, छावा को दी सीधी चुनौती, रचा नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डयह भी पढ़ें–Coolie Box Office Collection Day 8: धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘कुली’ की कमाई लड़खड़ाई, 8वें दिन की कमाई ने सबको किया हैरान

