Weekend OTT Watchlist: घर बैठे संडे को बना डालिए एंटरटेनमेंट डे, OTT पर एक-दो नहीं बल्कि 7 कंटेंट्स देंगे फुल मसाला

Weekend OTT Watchlist: अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस वीकेंड पर क्या देखें? तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं Netflix, ZEE5, SonyLIV और Prime Video की पूरी एंटरटेनमेंट लिस्ट.
Weekend OTT Watchlist: अगर आप इस वीकेंड घर बैठे कुछ नया और दमदार देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए जबरदस्त कंटेंट लेकर आए हैं. हाई-स्टेक्स क्राइम थ्रिलर से लेकर एडल्ट कॉमेडी, रोमांटिक K-ड्रामा और देशभक्ति से भरे युद्ध ड्रामा तक, इस लिस्ट में हर जॉनर का मजा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की सबसे चर्चित OTT रिलीज की लिस्ट.
द रिप (Netflix)
गुड विल हंटिंग और एयर जैसे मशहूर प्रोजेक्ट्स के बाद मैट डेमन और बेन एफ्लेक एक बार फिर हाई-स्टेक्स क्राइम थ्रिलर द रिप में साथ आए हैं. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म मियामी की एक एलीट नारकोटिक्स यूनिट की कहानी दिखाती है, जो एक रूटीन रेड के दौरान लाखों डॉलर की नकदी बरामद करती है. यह खोज उन्हें कड़ी जांच और वफादारी की अग्निपरीक्षा में डाल देती है.
मस्ती 4 (Zee5)
एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में अमर, मीत और प्रेम की मशहूर तिकड़ी एक बार फिर लौट आई है. पत्नियों को एक हफ्ते का ‘लव वीजा’ देने का प्लान तब गड़बड़ा जाता है, जब पत्नियां भी उसी आजादी का इस्तेमाल करने का फैसला करती हैं. इसके बाद शुरू होती है फुल ऑन स्लैपस्टिक और एडल्ट कॉमेडी.
Can This Love Be Translated? (Netflix)
यह रोमांटिक K-ड्रामा एक बहुभाषी इंटरप्रेटर और एक मशहूर एक्ट्रेस की कहानी है. रियलिटी डेटिंग शो की शूटिंग के दौरान दुनिया भर की यात्राओं में दोनों के जज्बात ट्रांसलेशन में खोते और उलझते चले जाते हैं.
भा भा बा (Zee5)
मलयालम एक्शन-कॉमेडी भा भा बा में रडार नाम का एक रहस्यमय आम आदमी केरल के मुख्यमंत्री के अपहरण की योजना बनाता है. जनता की आवाज बनने का नाटक करते हुए वह अपने अतीत के जख्मों का बदला लेने निकल पड़ता है. पॉलिटिकल ट्विस्ट और कॉमिक एलिमेंट्स इस फिल्म को अलग बनाते हैं.
कलमकावल (SonyLIV)
असल जिंदगी के सीरियल किलर साइनाइड मोहन से प्रेरित यह क्राइम थ्रिलर 2000 के दशक की पृष्ठभूमि में सेट है. फिल्म एक अनुभवी पुलिस अफसर और एक खतरनाक साइकोपैथ के बीच चलने वाले खौफनाक चूहे-बिल्ली के खेल को दिखाती है.
120 बहादुर (Amazon Prime Video)
1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित यह फिल्म मेजर शैतान सिंह और 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की बहादुरी, बलिदान और अदम्य साहस को सलाम करती है.
गुर्रम पापी रेड्डी (Zee5)
यह डार्क क्राइम कॉमेडी एक शातिर ठग की कहानी है, जो तीन लोगों को एक आसान दिखने वाले काम, कब्र से लाश बदलने के लिए साथ जोड़ता है. लेकिन मामला तब उलझ जाता है, जब वे सत्ता संघर्ष और शाही विरासत के विवाद में फंस जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Dhamaal 4 Release Date: हंसी का धमाका करने लौटी अजय देवगन की पलटन, रिलीज डेट हुई रिवील
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए