Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा अब पटना पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने ‘नमस्ते पटना’ कहकर सभी का अभिवादन किया. मोनालिसा पटना में महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई है. वहीं से वह नेपाल जाएगी. सोशल मीडिया सेंसेशन यहां पहुंचकर काफी खुश है. उन्होंने कहा, ”पटना के लोग मुझे जिस तरह से प्यार दे रहे हैं, उससे मैं काफी रोमांचित हूं. इस प्यार और सम्मान के लिए सभी पटना वासियों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. मुझे पटना का लिट्टी चोखा खाकर बहुत मजा आया.
मोनालिसा को लेकर क्या बोले डायरेक्टर सनोज
इसी बीच डायरेक्टर सनोज मिश्रा का एक चौंकाने वाला इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मोनालिसा को लेकर बड़ी बात कह दी. डायरेक्टर ने कहा, ”मोनालिसा इन दिनों फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम करने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं. इसके साथ ही वह पढ़ाई भी कर रही हैं. मोनालिसा अपनी एक्टिंग क्लास और पढ़ाई के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. उनकी तेजी से फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और लोग उनके बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.”
द डायरी ऑफ मणिपुर में कौन सा रोल निभाएगी मोनालिसा
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्होंने पहले अपनी फिल्म के लिए साउथ की एक एक्ट्रेस को फाइनल किया था. उन्होंने कहा, मुझे अपनी फिल्म के लिए गरीब दिखने वाली लड़की की जरूरत थी, लेकिन मैं साउथ में किसी को फाइनल कर चुकी थी. जब मैंने मोनालिसा के वीडियोज देखे तो मुझे लगा कि मेरे कैरेक्टर के बहुत करीब है और मैंने उसे फिल्म में कास्ट करने प्लान बनाया.”
सनोज मिश्रा के बंगले में रह रही है मोनालिसा
डायरेक्टर ने आगे कहा, ”मैं उसके घर पर जाकर फैमिली और उनके लोगों और समाज से मिलने के अलावा वहां के थानाध्यक्ष से परमिशन लेकर अपनी फिल्म की शुरुआत की. मैंने उसको और उसकी फैमिली को इंदौर और उज्जैन के बीच हाईवे पर एक बंगले में रखा है. वहां पर चार टीचर हैं, जो उसे पढ़ा रहे हैं और उसमें बहुत सुधार हो रहा है.”


