13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Urvashi Rautela का ‘आशिक बनाया’ पर डांस VIDEO वायरल, हील्स पहनकर कर रही रिहर्सल

Urvashi Rautela डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस रिहर्सल कर रही है. उन्होंने ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहन रखा है, जिसमें वो किलर लग रही है.

Urvashi Rautela new dance video: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीतते रहती हैं. अब उर्वशी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस रिहर्सल कर रही है. उन्होंने ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहन रखा है, जिसमें वो किलर लग रही है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Also Read: Lockdown में वायरल हो रही Urvashi Rautela की हॉट फोटोज, अपनी अदाओं से सबको बना रही दीवाना

उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में उर्वशी हेट स्टोरी के अपने गाने आशिक बनाया आपने पर डांस रिहर्सल करती दिख रही हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें उर्वशी ने हाई हील्स पहन रखी हैं, जिसके साथ भी वह शानदार डांस स्टेप्स करती दिक रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पर्दे पर हील्स के साथ परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनने पर सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं.’

View this post on Instagram

So honoured, blessed & grateful to be the “First Indian Artist to perform #HeelsChoreography 👠 on screen 📺 Love u Tushk . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #IndianCinema #dance

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

उर्वशी के फैंस को उनका यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते वह उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं, उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोविंग कमाल की है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर को पार करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड सेलिब्रिटी बनीं.

वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए दी थी. उर्वशी रौतेला ने मुबंई पुलिस से इसकी शिकायत भी कर दी थी. जिसके बाद उर्वशी रौतेला की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी शिकायत साइबर सेल को भेज दिया. मुंबई पुलिस ने उनके ट्वीट पर मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्‍हें जवाब दिया गया, “हमने आपकी शिकायत साइबर सेल को भेज दी है.” उर्वशी ने जवाब देते हुए कहा धन्यवाद.

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. फिल्‍म का निर्देशन सूसी गणेशन ने किया है. फिल्‍म में उर्वशी के अलावा अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बेहद दिलचस्‍प होने वाला है.

Also Read: लॉकडाउन में लोगों को भाया Balam Alto गाना, ‘काला डोरा’ से Sapna Choudhary फैंस के उड़ा रही होश, आप भी देखें

बता दें कि उर्वशी ने फिल्‍म सिंह साहब द ग्रेट (2013) से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह सनम रे (2016), ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती (2016), हेट स्‍टोरी 4 (2018) और पागलपंती (2019) में नजर आ चुकी हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel