टीवी क्वीन उर्फी जावेद हर बार अपने बोल्ड आउटफिट से लाइमलाइट में आ जाती है. लगभग हर दिन उर्फी अजीबो-गरीब ड्रेस में नजर आती है. कभी सेफ्टी पिन कभी फूल तो कभी डस्टबिन बैग, एक्ट्रेस एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं. कई बार उन्हें अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. इस बार एक्ट्रेस बिल्कुल अलग लुक में दिखी. ऐसा लुक आपन उनका पहले कभी देखा नहीं होगा. पिंक बालों में वो पहचान में ही नहीं आ रही.
उर्फी जावेद का नया फोटोशूट
उर्फी जावेद ने फोटोशूट कराया है, जिसका बिहाइंड द सीन क्लिप लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है, जिसपर 'डर्टी' प्रिंटेड है. सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने बालों को पिंक करवा लिया है और आईब्रो को ब्लीच किया है. उनका ये अंदाज काफी अलग है और आप एक पल के लिए उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
यूजर्स के रिएक्शन
उर्फी जावेद ने इस लुक को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर किया है. बता दें कि एक्ट्रेस उसी टीम के साथ काम कर रही है जिसने एक मैगजीन के लिए रणवीर सिंह का विवादित न्यूड लुक दिया था. हालांकि यूजर्स को उनका ये लुक उतना भा नहीं रहा. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैं तो 2 मिनट के लिए डर गई. एक यूजर ने लिखा, आज कपड़े थोड़े सही है तो मेकअप भूतनी वाला है. एक यूजर ने लिखा, रानू मंडल मैक्स प्रो.
खतरों के खिलाड़ी 13 में उर्फी जावेद?
इन दिनों रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. शो में इस बार कौन-कौन होगा ये जानने के लिए फैंस उत्सुक है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि इस सीजन के लिए उर्फी जावेद को अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि वो इस सीजन की कंफर्म कंटेस्टेंट है. हाल ही में इसके मेकर्स से एक्ट्रेस मिली थी.