TV News: टीवी इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. लंबे समय से परफेक्ट कपल माने जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने अब अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है. 14 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. जय और माही ने 4 जनवरी 2026 को एक जॉइंट सोशल मीडिया स्टेटमेंट शेयर कर अपने तलाक की जानकारी दी. दोनों ने बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और इस कहानी में किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि वे अलग जरूर हो रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे की इज्जत और सपोर्ट हमेशा बनाए रखेंगे. अब फैंस जानना चाहते हैं कि अलग होने के बाद माही क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं…
तलाक के बाद माही का फोकस खुद पर
अलग होने के बाद माही विज ने अपनी जिंदगी को नए सिरे से संभालने का फैसला किया है. उन्होंने अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान देने की बात कही है. हाल ही में माही जिम में नजर आईं, जहां उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ बूमरैंग वीडियो शेयर किए. ब्लैक जिम आउटफिट में वह काफी फिट और कॉन्फिडेंट दिखीं. खास बात यह रही कि बिना मेकअप के भी उनकी मुस्कान ने सबका ध्यान खींचा.
पोस्ट को लेकर उठे सवाल
कुछ समय पहले माही ने सोशल मीडिया पर कुछ कोट्स शेयर किए थे, जिन्हें लोगों ने जय से जोड़ना शुरू कर दिया. इस पर माही ने नाराजगी जताई और साफ कहा कि उनके पोस्ट किसी पर तंज नहीं थे. उन्होंने मीडिया और ऑनलाइन पेजों को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके शब्द अच्छे इंसान और खूबसूरत सोच को लेकर थे, न कि उनके पूर्व पति के लिए.
यह भी पढे़ं: Gaurav Khanna New Project: ट्रॉफी जीतते ही चमकी गौरव खन्ना की किस्मत, अब इस खास शो में आएंगे नजर

